स्पोर्ट्स

भारतीय टीम को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा, केएल राहुल ने इनके ऊपर फोड़ा हार ठीकरा

नई दिल्ली: केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। वनडे सीरीज से पहले भारत को टेस्ट सीरीज भी गंवानी पड़ी थी। भारतीय केपटाउन में खेले गए आखिरी वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत के बेहद करीब पहुंच गई थी, लेकिन उसे जीत नसीब नहीं हुई और मेहमान टीम को चार रन से हार झेलनी पड़ी। इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने 3-0 से भारत का सूपड़ा साफ कर दिया। यह 5वां मौका था जब भारत को 3 या उससे अधिक मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप झेलने को मजबूर होना पड़ा। वहीं, अब कप्तान राहुल ने इस करीबी हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ा है।

केएल राहुल ने मैच के बाद कहा, ‘दीपक ने हमें अच्छा मौका दिया कि हम मैच जीत सकते थे। हम इससे सीखेंगें। हमने कई गलतियां की, हमारा शॉट का चयन गलत था, जो सबने देखा। हमने सही प्रदर्शन किया, लेकिन इसे लंबे समय तक कायम नहीं रख पाए और इसलिए हमारा रिजल्ट ऐसा रहा। जहां तक टेस्ट में कप्तानी की बात है तो मैं लंबे समय से टीम का हिस्सा हूं, कैसे मैच को समझना है और आगे निकलना है मैं जानता हूं। आने वाला समय विश्व कप का होगा तो उम्मीद है कि हम व्हाइट बॉल क्रिकेट में बेहतर करेंगे। साउथ अफ्रीका में समय बिताना अच्छा था, स्कोरकार्ड अलग दिखता है। मैंने यहां पर बहुत कुछ सीखा है और आगे यह काम आएगा।’

Related Articles

Back to top button