भारतीय टीम को झटका, चोटिल होकर हॉस्पिटल पहुंचे नवदीप सैनी
स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम चोटों से बुरी तरह परेशान है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट के पहले दिन भारतीय गेंदबाज नवदीप सैनी को चोटिल होकर मैच के बीच में ही मैदान छोड़ना पड़ा. अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे सैनी पारी के 36वें और अपने 8वें ओवर की पांचवीं गेंद डालने के बाद चोटिल हुए थे.
ग्रोइन की दिक्कत से जूझ रहे नवदीप सैनी बीसीसीआई मेडिकल टीम की देखरेख में है. सैनी के ओवर की आखिरी गेंद रोहित शर्मा ने पूरी की. रोहित ने 36वें ओवर की आखिरी गेंद डाली. वैसे बीसीसीआई ने पहले जारी बयान में बोला था कि नवदीप सैनी ने ग्रोइन में दर्द की शिकायत की है. इसके बाद बीसीसीआई के अपडेट के अनुसार नवदीप सैनी को स्कैन के लिये भेजा गया है.
ये भी पढ़े : मार्नस लाबुशाने ने जड़ा शतक, ऑस्ट्रेलिया के पहले दिन 274/5
वैसे भी चोट की वजह से इस टेस्ट में जसप्रीत बुमराह, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और हनुमा विहारी नही खेल रहे हैं. उनके स्थान पर टी. नटराजन और वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया है जबकि शार्दुल ठाकुर और मयंक अग्रवाल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है. ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिसबेन में चौथे टेस्ट के पहले दिन पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 274 रन बनाए है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos