स्पोर्ट्स डेस्क : दीपक चाहर (नाबाद 69 रन, 82 गेंद, 7 चौके, 1 छक्के) व सूर्यकुमार यादव (53 रन, 44 गेंद, 6 चौके) की पारी से भारत ने श्रीलंका को तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में 3 विकेट से मात दी. मैच में श्रीलंका ने भारत को जीतने के लिए 276 रन का टारगेट दिया था. जवाब में टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को 49.1 ओवर में 7 विकेट पर हासिल कर लिया.
टीम इंडिया की जीत में दीपक चाहर ने बेहतरीन अर्धशतक मारा. हालांकि 193 रन पर भारत के 7 विकेट चले गए थे. इसके बाद चाहर और भुवनेश्वर कुमार ने नाबाद 84 रन की पार्टनरशिप करते हुए टीम को जीत दिलाई. श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी और अविष्का फर्नांडो और चरित असलंका की अर्धशतकीय पारियों से निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 275 रन बनाये.
टारगेट को हासिल करने के लिए आई टीम इंडिया को पहला विकेट पिछले मैच में बेहतरीन पारी खेलने वाले पृथ्वी शॉ (13) के रूप में गिरा जो वनिंदु हसारंगा की गेंद पर आउट हो गए. पिछले मैच में डेब्यू पर अर्धशतक बनाने वाले ईशान किशन 1 रन बना सके. कप्तान शिखर धवन (29) हसारंगा की गेंद पर एलबीडबल्यू हुए.
ये भी पढ़े : भारत के खिलाफ श्रीलंका का रिकॉर्ड ख़राब, दूसरा वनडे कल
इसके बाद मनीष पांडे 31 गेंदों में 37 रन की पारी खेल रन आउट हुए. फिर हार्दिक पांड्या कप्तान दसुन शनाका की गेंद पर डिसिल्वा के हाथों कैच थमा बैठे. वही सूर्यकुमार यादव ने अपने दूसरे ही वनडे मैच में अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 42 गेंदों पर अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया.
उन्होंने 44 गेंदों में 53 रन बनाये. उन्हें इसके बाद लक्षन संदाकन ने एलबीडबल्यू किया. इसके बाद क्रुणाल पांड्या 35 रन बनाकर आउट हो गए. दीपक चाहर ने इस बीच 64 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के से उन्होंने पचास रन पूरे किए. इससे पहले श्रीलंका के लिए अविष्का फर्नांडो और मिनोद भानुका ने पहले 12 ओवरों में टीम के लिए कुल 70 रन जोड़े.
वही 77 रन के स्कोर पर मिनोद भानुका युजवेंद्र चहल का शिकार हुए. मिनोद 42 गेंदों में 36 रन बनाकर मनीष पांडे के हाथों कैच थमा बैठे. इसके बाद अगली ही गेंद पर चहल ने भानुका राजपक्षे को बिना खाता खोले आउट किया. राजपक्षे का कैच ईशान किशन ने लपका.
अविष्का फर्नांडो ने 70 गेंदों पर अपना पांचवां वनडे अर्धशतक पूरा किया. अगली ही गेंद पर वो बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर क्रुणाल पांड्या को कैच थमा बैठे. इसके बाद धनंजय डिसिल्वा (32) दीपक चाहर की धीमी गेंद पर शिखर धवन को कैच थमा बैठे. फिर कप्तान दसुन शनाका को चहल ने अपना तीसरा शिकार बनाया. दीपक चाहर ने फिर वनिंदु हसरंगा को (8) आउट किया.
चरित असलंका ने अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक 56 गेंदों में पूरा किया. चरित असलंका 65 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हो गए. वही भुवनेश्वर कुमार ने दुशमांथा चमीरा (2 ) को सबस्टिट्यूट फील्डर देवदत्त पडिक्कल को कैच कराया. इसी ओवर में ईशान किशन ने लक्षन संदाकन को रन आउट किया. चमीका करुणारत्ने 44 रन बनाकर नाबाद रहे.