भारतीय टीम के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग की इजाजत नहीं, अभी BCCI के फैसले का इंतजार
नई दिल्ली: कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने की वजह से भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने लंबे समय से प्रैक्टिस नहीं की है। सरकार ने बेशक लॉकडाउन में राहत दे दी हो और कुछ खिलाड़ी बाहर ट्रेनिंग भी करने लगे हों लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के अनुबंधित खिलाड़ी मैदान पर ट्रेनिंग करने के लिए बीसीसीआइ के फैसले का इंतजार करेंगे।
टीम के एक अनुबंधित खिलाड़ी ने कहा कि खिलाड़ी बाहर ट्रेनिंग करना चाहते हैं, लेकिन वो ऐसा तभी करेंगे जब उन्हें बीसीसीआइ से मंजूरी मिल जाएगी। अभी इस समय खिला़ड़ी निक वेब और फिजियो नितिन पटेल द्वारा सुझाए गए फिटनेस रटीन के मुताबिक ही काम कर रहे हैं।
लॉकडाउन 4 में मिली थी प्रैक्टिस की छूट
कोरोना वायरस के जिन जगहों पर कम खतरा है जो हॉट स्पॉट में शामिल नहीं है वहां पर खिलाड़ियों को सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए प्रैक्टिस की इजाजत थी। भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने अपने कोच के साथ ट्रेनिंग शुरू भी कर दी है लेकिन वे अकेले ही इसे कर रहे हैं।
शार्दुल ठाकुर के प्रैक्टिक पर लगी रोक
मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर लॉकडाउन 4 में खिलाड़ियों को दी गई छूट के बाद प्रैक्टिस करने निकले थे लेकिन उनको वापस लौटना पड़ा। शार्दुल मुंबई के पालघर जिले में प्रैक्टिस करना चाहते थे लेकिन रेड जोन घोषित किए जाने की वजह से उनके वापस घर लौटना पड़ा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से उन्होंने प्रैक्टिस से पहले इजाजत नहीं ली थी जिसकी वजह से बोर्ड खासा नाराज था।
अगस्त तक भारत नहीं खेलेगा कोई सीरीज
मार्च में न्यूजीलैंड के दौरे से लौटने के बाद से भारतीय टीम मैदान पर नहीं उतरी है। गुरुवार को बीसीसीआई ने श्रीलंका के दौरे को स्थगित करने का फैसला लिया और एक दिन बाद जिम्बाब्वे का दौरा भी स्थगित कर दिया। जुलाई में भारत को श्रीलंका जबकि अगस्त में जिम्बाब्वे के दौरे पर जाना था।