स्पोर्ट्स

मुंबई में दो हफ्ते के कड़े आइसोलेशन में रहेगी भारतीय टीम, पहुंचे कई प्लेयर्स

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना पॉजिटिव प्लेयर्स के सामने आने के बाद आईपीएल 2021 पोस्टपोन होने के बाद अब भारतीय प्लेयर्स अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और फिर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगे.

भारतीय टीम 2 जून को लंदन उड़ान भरेगी. इसके लिए मुंबई में इकट्ठी हुई पूरी टीम दो हफ्ते के कड़े आइसोलेशन में रहेगी. इसके लिए मयंक अग्रवाल, रविचंद्रन अश्विन, बॉलिंग कोच भरत अरुण बुधवार को चेन्नई से चार्टर विमान से मुंबई पहुंचे जबकि मोहम्मद सिराज, पुरुष टीम के फील्डिंग कोच आर श्रीधर, महिला टेस्ट और वनडे कप्तान मिताली राज हैदराबाद से विमान से मुंबई आये.

इन प्लेयर्स के साथ मुंबई, पुणे और इसके आस पास रहने वाले प्लेयर 24 मई को बायो-बबल में शामिल होंगे. इसमें कप्तान विराट कोहली के अलावा टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे, लिमिटेड ओवर क्रिकेट में टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा, हेड कोच रवि शास्त्री और महिला टीम की खिलाड़ी जेमिमाह रोड्रिग्ज हैं. आज मुंबई आये प्लेयर्स की फोटोज बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकांउट से साझा की है.

दूसरी ओर एपेंडिसाइटिस के ऑपरेशन से उबर रहे केएल राहुल भी मुंबई में हैं और उनके 24 मई को बायो-बबल में शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. बीसीसीआई ने पुरुष और महिला टीम के लिए दिल्ली, हैदराबाद और चेन्नई में तीन चार्टर्ड विमान की व्यवस्था की.

वही कुछ प्लेयर्स को कोरोना की निगेटिव जांच रिपोर्ट के साथ बिजनेस विमान से आने की भी मंजूरी मिली. सोमवार और बुधवार को बायो-बबल में शामिल होने वाले सभी प्लेयर्स को आरटी-पीसीआर जांच की नेगेटिव रिपोर्ट के साथ आना होगा.

सभी की एक दिन छोड़कर तीन और जांच होगी. वही लंदन के लिए उड़ान भरने से पहले पुरुष और महिला मेंबर्स के लिए छह आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट होनी जरुरी है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button