स्पोर्ट्स डेस्क : नैरोबी में अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत की चार गुणा 400 मीटर मिक्सड रिले टीम ने कांस्य पदक अपने नाम किया. ये अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के इतिहास में भारत का पांचवां मेडल है. भारतीय टीम में भरत एस, प्रिया मोहन, सम्मी और कपिल शामिल थे.
भारतीय टीम चैंपियनशिप के फाइनल में 3:23.60 सेकेंड के समय से तीसरे स्थान पर रही. नाइजीरिया ने 3:19.70 सेकेंड के समय से गोल्ड और पोलैंड ने 3:19.80 सेकेंड के समय से सिल्वर मेडल जीता. भारत ने सुबह चैंपियनशिप की हीट में 3:23.36 सेकेंड के रिकार्ड समय से ओवरआल दूसरी सर्वश्रेष्ठ टीम के तौर पर फाइनल में एंट्री ली थी.
ये रिकॉर्ड हालांकि अधिक देर भारत के नाम नहीं रहा और नाइजीरिया ने दूसरी हीट में 3 : 21 . 66 के टाइमिंग के साथ इसे तोड़ दिया. इस तरह चार गुणा 400 मीटर मिक्सड रिले टीम के कांस्य से पहले अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप में भारत के लिये सीमा अंतिल (चक्का फेंक में कांस्य, 2002), नवजीत कौर ढिल्लों (चक्का फेंक में कांस्य, 2014), ओलंपिक विजेता नीरज चोपड़ा (भालाफेंक में स्वर्ण, 2016), हिमा दास (400 मीटर में स्वर्ण, 2018) ने पदक जीते हैं.