स्पोर्ट्स

विश्व युवा चैम्पियनशिप में भारतीय भारोत्तोलकों ने अपने नाम किए दो मेडल

भारतीय भारोत्तोलक धनुष लोगानाथन और ज्योश्ना साबर ने अल्बानिया के डुरेस में चल रही IWF वर्ल्ड युवा चैम्पियनशिप के शुरूआती दिन अपने वजन वर्गों में कांस्य पदक अपने नाम किए। महिलाओं के 40 किग्रा वजन वर्ग में भाग ले रहीं 14 साल की ज्योश्ना ने शनिवार की रात कुल 115 किग्रा (स्नैच में 53 किग्रा और क्लीन एवं जर्क में 62 किग्रा) का वजन उठाकर तीसरा स्थान अपने नाम कर लिया है।

ज्योश्ना ने स्नैच वर्ग में सिल्वर मेडल जीता लेकिन वह क्लीन एवं जर्क वर्ग में 7 भारोत्तोलकों में छठे स्थान पर थीं। वहीं धनुष ने पुरूषों की 49 किग्रा स्पर्धा में कुल 200 किग्रा (88 किग्रा और 112 किग्रा) का वजन उठा लिया जिससे वह फिलीपींस के प्रिंस के. डेलोस सांतोस और इरोन बोरेस से पीछे तीसरे स्थान पर रहे। इस 16 साल के भारोत्तोलक ने स्नैच वर्ग में सिल्वर मेडल जीता। युवा चैम्पियनशिप में 13 से 17 वर्ष के भारोत्तोलक भाग ले सकते हैं।

महाद्वीपीय और विश्व चैम्पियनशिप में स्नैच, क्लीन एवं जर्क तथा कुल वजन वर्ग में मेडल अलग अलग दिए जाते हैं लेकिन ओलंपिक खेलों में कुल वजन वर्ग के लिये केवल एक पदक भी प्रदान किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button