राज्यस्पोर्ट्स

भारतीय महिला बल्लेबाज मिताली राज अब शीर्ष पांच में

स्पोर्ट्स डेस्क : महिलाओं की ताजा वन-डे रैंकिंग में भारतीय कप्तान मिताली राज ने लंबी उछाल के साथ शीर्ष पांच में अपनी जगह बना ली. अक्टूबर 2019 के बाद मिताली तीन जगहों के सुधार के साथ पहली बार पांचवें स्थान पर पहुंची है.

हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 22 वर्ष पूरा करने वाली 38 साल की मिताली ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में 72 रन की बेहतरीन पारी खेली थी.

भारतीय कप्तान को रैंकिंग में इसी पारी का लाभ मिला वैसे भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ हार गयी थी. इस बीच हरफनमौला पूजा वस्त्राकर ने बल्लेबाजों की रैंकिंग में 97वां और गेंदबाजों में 88वां पायदान हासिल कर लिया.

ये भी पढ़े : आईसीसी महिला रैंकिंग : शेफाली वर्मा दूसरे पायदान पर, जानें अन्य प्लेयर्स का हाल

टी-20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में पहले पायदान पर काबिज युवा शेफाली वर्मा ने वनडे में रैंकिंग की शुरूआत 120वें स्थान के साथ की. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में 14 गेंद में 15 रन की पारी खेली थी.

रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज इंग्लैंड की बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट ने मैच में नाबाद 87 रन की पारी खेली और वो ऑफ द मैच चुनी गयी इस प्लेयर के 26 रेटिंग अंक के साथ उनके कुल रेटिंग अंक 791 हुए.

नताली साइवर नाबाद 74 रन की पारी से नौवें से आठवें स्थान पर आ गयी. गेंदबाजों में आन्या श्रबसोले तीन स्थान की उछाल के साथ आठवें पार आई. टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन वनडे में 10वें पायदान पर हैं.

उन्होंने भारत के खिलाफ मैच में मिताली और हरमनप्रीत कौर के विकेट समेत तीन बल्लेबाजों को आउट किया था. केट क्रास तीन स्थानों के सुधार के साथ 25वें स्थान पर हैं.

Related Articles

Back to top button