स्पोर्ट्स

भारतीय महिला टीम की जीत पर निगाह, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथा वनडे कल

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय महिला टीम रविवार को जब पांच मैचों की वनडे सीरीज के चौथे मैच में दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के खिलाफ खेलने उतरेगी तो उसके सामने जीत पाने की चुनौती होगी. लखनऊ के अटल इकाना स्टेडियम में हो रही सीरीज में पहले वनडे में हारने के बाद दूसरे वनडे में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी. हालांकि मिताली राज की टीम को तीसरे वनडे में डकवर्थ लुईस नियम के चलते छह रन से हार मिली थी.

इसके चलते कल के मैच में भारतीय टीम को ‘पावर हिटर्स’ की जो कमी लंबे टाइम से महसूस हो रही है उसे हरफनमौला दीप्ति शर्मा और विकेटकीपर सुषमा वर्मा द्वारा इसे पूरा करने की उम्मीद है. तीसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज लिजेले ली ने 131 गेंद में 132 रन की नाबाद पारी खेली. भारतीय टीम एक टाइम बड़े स्कोर की ओर बढ रही थी लेकिन अंतिम पांच ओवर में 27 रन बनने से स्कोर पांच विकेट पर 248 रन रहा.

कप्तान मिताली राज ने शुक्रवार को बोला था, हमें अंतिम दस ओवर में तेज खेलने वाले बल्लेबाज चाहिए. पुछल्ले बल्लेबाजों से उम्मीद नहीं है लिहाजा हरमनप्रीत या दीप्ति को ये जिम्मेदारी निभानी होगी. वैसे भारतीय टीम के अहम मेंबर्स में से एक दीप्ति अभी तक आक्रामक खेल दिखाने में विफल रही है.

वैसे नीतू डेविड की सिलेक्शन समिति ने शेफाली वर्मा को वनडे टीम से बाहर रखा जिसके चलते हरमनप्रीत अकेली ‘पावर हिटर’ रह गयी है. दूसरी ओर जेमिमा रौद्रिगेज, पूनम राउत और कप्तान मिताली का स्ट्राइक रेट अच्छा नहीं है और वो एक ढर्रे पर रन बनाते हैं. हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट में दस हजार रन पूरे करने वाली कप्तान मिताली ने दोनों मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया.

वैसे स्मृति मंधाना ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है लेकिन रौद्रिगेज और राउत से उनका तालमेल नहीं बैठ सका. राजेश्वरी गायकवाड़ ने अच्छी स्पिन गेंदबाजी की है तो गेंदबाजी में झूलन गोस्वामी आठ विकेट की सफलता अपने नाम कर चुकी है और उनका लय में रहना जरूरी है. वही दक्षिण अफ्रीका से लिजेले ली ने अभी तक 219 रन बनाए हैं जिसमें पहले वनडे में 83 और तीसरे में नाबाद 132 रन भी है. गेंदबाजों में शबनम इस्माइल को छह विकेट की सफलता मिली है.

दोनों टीमों के बीच ये मैच सुबह 9 बजे से होगा

भारतीय महिला टीम : मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, पूनम राउत, प्रिया पूनिया, यस्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर, डी हेमलता, दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा, स्वेता वर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, मानसी जोशी, पूनम यादव, सी प्रत्यूषा और मोनिका पटेल।

दक्षिण अफ्रीका महिला टीम : सुने लुस (कप्तान), अयाबोंगा खाका, शबनिम इस्माइल, लॉरा वोल्वार्ट, त्रिशा चेट्टी, सिनालो जाफ्ता, तस्मीन ब्रिट्ज, मारिजाने कैप, नोंडुमिसो सांगेज, लिजेल ली, एनेके बॉश, फाये ट्यूनिक्लिफ, नॉनकुलुलेको मलाबा, मिनगोन डु प्रीज, नेदिन डि क्लर्क, लारा गुडाल, टुमी सेखुखुने।

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button