टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स
एशियन कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भारतीय महिला कुश्ती टीम चयनित
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/03/kushti.jpg)
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/03/kushti-300x225.jpg)
एशियन कुश्ती चैंपियनशिप आगामी 23 से 28 अप्रैल तक चीन के झियान में होगी। इसमें भाग लेने वाली भारतीय महिला कुश्ती टीम का चयन शनिवार को साई सेंटर, लखनऊ में हुए खुले ट्रायल के माध्यम से किया गया। लगभग चार घंटे चले इस ट्रायल के बाद 10 सदस्यीय भारतीय महिला टीम का चयन किया गया। भारतीय महिला कुश्ती टीम का कैंप साई सेंटर में आयोजित होगा।
चयनित भारतीय टीम इस प्रकार हैंः-
50 किग्राः-सीमा (रेलवे), 53 किग्राः-विनेश फोगाट (रेलवे), 55 किग्राः-ललिता (रेलवे), 57 किग्राः-पूजा ढांढा (हरियाणा), 59 किग्राः-मंजू (हरियाणा), 62 किग्राः-साक्षी मलिक (रेलवे), 65 किग्राः-नवजौत कौर (रेलवे), 68 किग्राः-दिव्या काकरान (यूपी), 72 किग्राः किरन (रेलवे)।