भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीता वनडे वर्ल्ड कप का खिताब, रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक ने यूं दी जीत की बधाई

नई दिल्ली: हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए रविवार को यहां वनडे विश्व कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली आईसीसी ट्रॉफी जीती। भारत ने शेफाली वर्मा (78 गेंद में 87 रन) और दीप्ति शर्मा (58 रन) के अर्धशतक की बदौलत सात विकेट पर 298 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम दीप्ति शर्मा के पांच झटकों के सामने कप्तान लौरा वोलवार्ट (101 रन) के शतक के बावजूद 45.3 ओवर में 246 रन पर सिमट गई।
वहीं इस महामुकाबले को देखने के लिए स्टेडियम में कई बड़ी दिग्गज हस्तियां भी पहुंची थी, जिसमें एक नाम टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का भी शामिल था, जिनका महिला टीम के वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने के बाद रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
रोहित शर्मा ने यूं की अपनी खुशी जाहिर
साउथ अफ्रीका महिला टीम की खिलाड़ी नादिने डी क्लेर्क का जब फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक्सट्रा कवर में कैच पकड़ा और टीम इंडिया पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने में कामयाब हुई तो उसके बाद रोहित शर्मा ने भी इस जीत पर खुशी जाहिर की। रोहित ने आसमान की तरफ देखते हुए ताली बजाते हुए महिला टीम को जीत की बधाई दी। इस फाइनल मुकाबले को देखने के लिए रोहित अपने परिवार के साथ स्टेडियम पहुंचे थे, वहीं उनके अलावा टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर और वीवीएस लक्ष्मण भी इस खिताबी मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद थे।
विराट कोहली ने भी महिला टीम को जीत की दी बधाई
महिला वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पहली बार जीतने के बाद टीम इंडिया को इस समय सोशल मीडिया पर जमकर बधाई मिल रही है, जिसमें विराट कोहली का नाम भी शामिल है, जिन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ये जीत आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा देगी। आपने अपने शानदार खेल के दम पर हम सभी को गर्व करने का मौका दिया है। आप सभी इस तारीफ के हकदार हैं और इस पल का पूरा आनंद लीजिए। हरमन और उनकी टीम को ढेर सारी बधाई। जय हिंद
जीत का श्रेय टीम की हर सदस्य को जाता है- हरमनप्रीत कौर
वहीं भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने रविवार को यहां फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर आईसीसी वनडे विश्व कप ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचने के बाद कहा कि इस जीत का श्रेय टीम की हर सदस्य को जाता है। हरमनप्रीत की अगुआई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली आईसीसी ट्रॉफी जीती। हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, ‘‘पूरा श्रेय टीम को, टीम की हर सदस्य को जाता है। हमने लगातार तीन मैच गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद जिस तरह से हम खेले। हम जानते थे कि हम चीजों को बदल सकते हैं। हमने खुद पर भरोसा रखा और सकारात्मक रहे। यह टीम जीत की हकदार थी। बीसीसीआई और दर्शकों को समर्थन करने का श्रेय जो उतार चढाव में हमेशा हमारे साथ रहे। ”



