स्पोर्ट्स

इस टूर्नामेंट से शुरू होगा भारतीय महिला हॉकी का सत्र

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना की वजह सभी खेल सहित हॉकी भी ठप्प है. इसी बीच खबर है कि भारतीय महिला हॉकी टीम अगले सप्ताह से अर्जेंटीना दौरे के साथ कोरोना काल में एक वर्ष बाद वापसी से ओलंपिक की तैयारियों को धार देगी. इस बीच भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने हॉकी इंडिया के हवाले से बोला कि टोक्यो ओलंपिक के लिये जुलाई 2021 में खेलगांव पहुंचने में 200 दिन लगभग समय है और अर्जेंटीना जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ खेलकर तैयारी जरूरी है.

जानकारी के अनुसार भारतीय टीम के 25 प्लेयर्स और सात सहयोगी स्टाफ का कोर समूह तीन जनवरी को दिल्ली से रवाना होगा और 17 जनवरी से अर्जेंटीना के खिलाफ आठ मैच खेलेगा. रानी के अनुसार पांच महीने के राष्ट्रीय शिविर के बाद हम किस हालत में है ये हमें पता चलेगा. भारतीय महिला टीम ने अंतिम इंटरनेशनल मैच इस वर्ष जनवरी में न्यूजीलैंड में खेले थे और न्यूजीलैंड और ब्रिटेन के खिलाफ पांच मुकाबलों की सीरीज में तीन मैच में जीत हासिल की थी.

इसके लिए हॉकी इंडिया और मेजबान हॉकी संघ ने दोनों टीमों के लिये बायो बबल तैयार किया है. भारतीय महिला टीम जिस होटल में रुकेगी वह भोजन, टीम बैठकों और सत्रों के लिये अलग-अलग कमरे या हॉल रहेंगे. एक कमरे में दो लोग रहेंगे और पूरे दौरे पर और कोई उस कमरे में रहेगा. प्लेयर बायो बबल से बाहर नहीं जायेगे और ना ही तीसरे पक्ष से मिलेंगे.

वही भारत में पूरी भारतीय टीम का रवाना होने से 72 घंटे पहले कोरोना आरटी पीसीआर टेस्ट होगा. वैसे अर्जेंटीना में आइसोलेशन का नियम नहीं है लेकिन टीम सुरक्षा और स्वास्थ्य संबंधी सभी प्रोटोकॉल मानेगी.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button