स्पोर्ट्स

अर्जेंटीना दौरे के लिये रवाना हुई भारतीय महिला हॉकी टीम

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना की वजह से लगभग एक वर्ष के ब्रेक के बाद रानी रामपाल की कप्तानी वाली भारतीय महिला हॉकी टीम रविवार को अर्जेंटीना दौरे पर रवाना हो चुकी है. ये कोरोना के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम का पहला इंटरनेशनल मैच होगा.

कोरोना की वजह से इंटरनेशनल टूर्नामेंटों के न होने के चलते भारतीय टीम ने बेंगलुरू में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) केंद्र में प्रैक्टिस की थी. भारत और विश्व की नंबर दो टीम अर्जेंटीना के खिलाफ चार मुकाबलों की सीरीज खेलेगी. ये मैच 26, 28, 30 और 31 जनवरी को होंगे.

इससे पहले भारतीय टीम अर्जेंटीना की जूनियर टीम और ‘बी’ टीम के खिलाफ प्रैक्टिस मैच भी खेलना होगा. हॉकी इंडिया और अर्जेंटीना के हॉकी संघ ने दोनों टीमों के लिये बायो सिक्योर बबल बनाया है. भारतीय टीम जिस होटल में रहेगी वहाँ पर खाना, टीम बैठकों आदि के लिये अलग से कमरे-हॉल होंगे.

पूरी टीम का रवानगी से 72 घंटे पहले कोरोना के लिये आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया. हॉकी इंडिया की विज्ञप्ति के अनुसार अर्जेंटीना में टीम को आइसोलेशन में रहने की जरूरत नहीं है लेकिन उन्हें तब भी भारत और अर्जेंटीना की सरकारों के सुरक्षा और स्वास्थ्य उपायों को मानना होगा.

टीम कप्तान रानी ने रवानगी से पहले बोला कि फिर से दौरे पर जाना अच्छा लग रहा है. पिछले कुछ महीनों में हमने अपने खेल पर कड़ी प्रैक्टिस की है और अब समय आ गया है कि हम इंटरनेशनल मैचों में अपने कौशल दिखा सके.

उप कप्तान और गोलकीपर सविता ने बोला कि हमें प्रतिस्पर्धी लय में लौटने की सख्त जरूरत है क्योंकि ओलंपिक में अधिक टाइम नहीं रह गया है और प्लेयर की इंटरनेशनल मैचों में ही असली परख होती है.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button