स्पोर्ट्स

कोरोना संक्रमित हुई भारतीय महिला हॉकी टीम के प्लेयर्स व सहयोगी स्टाफ

स्पोर्ट्स डेस्क : पूरे देश में कोरोना का प्रकोप जारी है और कई प्लेयर्स कोरोना पॉजिटिव हो चुके है. इस बीच भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान समेत सात प्लेयर व सहयोगी स्टाफ के दो मेंबर कोरोना पॉजिटिव निकले है.

इस बारे में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने बोला कि ये प्लेयर और सहयोगी मेंबर अपने गृह नगर से साई के बेंगलुरु परिसर में आये थे. प्रोटोकॉल के अनुसार, आइसोलेशन टाइम खत्म करने के बाद 24 अप्रैल को सबका कोरोना टेस्ट हुआ था.

विज्ञप्ति में बोला गया है कि महिला टीम की कप्तान रानी रामपाल के अलावा पॉजिटिव आने वाले प्लेयर्स में सविता पूनिया, शर्मिला देवी, रजनी, नवजोत कौर, नवनीत कौर और सुशीला भी कोरोना संक्रमित हैं.

इसके साथ वीडियो विश्लेषक अमृतप्रकाश और वैज्ञानिक सलाहकार वेन लोम्बार्ड भी कोरोना पॉजिटिव निकली है. इन सभी में कोरोना के लक्षण नहीं है और उन्हें साई एनसीओई में आइसोलेशन में है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button