भारतीय महिला टीम की प्रैक्टिस शुरू, 7 मार्च को पहला वनडे
स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय महिला टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के बीच वनडे सीरीज का आगाज 7 मार्च को होने जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के खिलाफ भारतीय महिला टीम ने अभ्यास की शुरुआत की है. भारतीय टीम ने आइसोलेशन पूरे करने के बाद बुधवार दोपहर से नेट अभ्यास शुरू कर दिया.
प्रैक्टिस सीजन के दौरान कप्तान मिताली राज ने काफी प्रैक्टिस की है. अटल इकाना स्टेडियम से मिली जानकारी के मुताबिक, टीम इंडिया बुधवार की दोपहर स्टेडियम में जाकर अपनी प्रैक्टिस की शुरुआत कर दी है.
मनोज पुंडीर (वेन्यू ऑपरेशन मैनेजर) के मुताबिक, भारतीय महिला टीम ने आइसोलेशन पूरे करने के बाद बुधवार को अटल इकाना स्टेडियम में प्रैक्टिस की. इसके साथ ही उन्होंने बोला कि मैच ऑफिशियल्स के लाइजेन अफसर में भूमिका में लेफ्टिनेंट अर्पित पांडेय दिखाई देंगे.
दोपहर बाद तक जारी प्रैक्टिस सत्र के दौरान भारतीय महिलाओं ने फील्डिंग के साथ बल्लेबाजी और गेंदबाजी में काफी प्रैक्टिस की. वही भारतीय महिला क्रिकेट टीम कोरोना के पाबंदियों से बाहर आ गई है और हालातों के अनुसार चल रही है.
ये भी पढ़े : एसपी सिंह सहित ये होंगे लखनऊ सीरीज में ऑफिशियल्स
प्रैक्टिस सत्र में टीम की कप्तान मिताली राज,दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना नेट में बल्लेबाज़ी करती हुई नजर आई तो झूलन गोस्वामी ने गेंदबाजी की प्रैक्टिस की. स्पिनर पूनम यादव ने भी गेंदबाज़ी की जमकर प्रैक्टिस की है और भारतीय प्लेयर ने फील्डिंग भी की.
फिर भारतीय टीम ने जिम सेशन में काफी प्रैक्टिस की है. दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने प्रैक्टिस सत्र की शुरुआत नहीं की है क्योंकि पूरी टीम फ़िलहाल आइसोलेशन में है. दूसरी कोरोना वायरस की वजह से पांच वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के दौरान मैदान में दर्शको के आने पर फैसला नहीं हो सका और दूसरी ओर ये रणनीति बनती दिख रही है कि पहले दो या तीन वनडे में फैन्स नहीं होंगे जबकि बाद के मैच के बारे में बाद में फैसला लिया जाएगा.
भारतीय वनडे महिला टीम : मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना,जेमिमाह रोड्रिग्स, पूनम राउत, प्रिया पुनिया, याशिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान) डी हेमलता, दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), श्वेता वर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी, गायकवाड, झूलन गोस्वामी, मानसी जोशी, पूनम यादव, प्रत्यूषा, मोनिका पटेल
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos