भारतीय महिला टीम इंग्लैंड व ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट खेलेगी
स्पोर्ट्स डेस्क : सात वर्ष बाद भारतीय महिला टीम पहला टेस्ट खेलने के लिए उतरेगी. अगले महीने भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड में टेस्ट खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया में भी टेस्ट खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टीम एक टेस्ट के साथ वनडे और टी-20 इंटरनेशनल भी खेलने वाली है.
बताते चले कि इस पहले भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2006 में टेस्ट खेला था. बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा कि, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दो टीमें हैं, जो अब भी टेस्ट खेलती हैं और आने वाले टाइम में जब वो भारत आएंगे या जब भारत इन दोनों देशों का दौरा करेगा तो आपको टेस्ट मैच देखने को मिलेंगे.
उन्होंने कहा कि, पुरुषों के पिंक बॉल के टेस्ट के इतर ये विचार किया गया था. आस्ट्रेलिया दौरे की घोषणा अब तक नहीं हुई है लेकिन ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज मेगन शूट ने इसी महीने कहा था कि इस सीरीज का आयोजन सितंबर के मध्य तक हो सकता है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos