स्पोर्ट्स

भारतीय कुश्ती टीम चयनित, ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार को नहीं मिली जगह

स्पोर्ट्स डेस्क : वर्ल्ड ओलंपिक क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के लिए भारतीय पुरुष व महिला कुश्ती टीम चुन ली गयी है और इस साल टोक्यो ओलंपिक की मेजबानी होनी है. हालांकि इस क्वालिफाइंग टूर्नामेंट से पहले भारतीय रेसलर सुशील कुमार की टोक्यो ओलंपिक में खेलने की उम्मीदें खत्म हो गयी है.

सुशील भारत के इकलौते ऐसे प्लेयर है जिन्होंने ओलंपिक में दो पदक अपने नाम किये है. उन्होंने बीजिंग में कांस्य और लंदन ओलंपिक में रजत पदक अपने नाम किया था.

पूर्व एशियन विजेता अमित धनखड़ (74 किलो) को वर्ल्ड ओलंपिक क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के लिये चुना गया है. ये टूर्नामेंट बुल्गारिया के सोफिया में 6 से 9 मई तक होगा. इस टूर्नामेंट से पहले एक स्पेशल ट्रेनिंग कैंप 25 अप्रैल से 4 मई तक बुल्गारिया में ही आयोजित होगा. इसके लिए 24 सदस्यीय टीम में 17 प्लेयर्स व 6 कोच भी है.

वैसे सुशील कुमार पिछले कुछ वर्ष से कभी इंजरी की वजह तो कभी विवादों के चलते चर्चा में बने रहे हैं. सुशील कुमार ने बोला कि मैंने अभी तक डब्ल्यूएफआई से बात नही की है लेकिन जरूर बात करूंगा.

टीम में पूर्व एशियन विजेता अमित धनखड़ (74 किलो) को वर्ल्ड ओलंपिक क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के लिये चुना गया है. उन्हें संदीप मान की जगह अवसर मिला है. इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय कुश्ती महासंघ ने टीम चुनी जिसमे पूर्व एशियन विजेता अमित धनखड़ (74 किलो) को संदीप मान की जगह टीम में जगह मिली है.

इसके साथ रवि कुमार (57 किलो), बजरंग (65 किलो), दीपक पूनिया (86 किलो) सत्यव्रत कादियान (97 किलो) और सुमित (125 किलो) भी चयनित हुए है. डब्ल्यूएफआई ने विज्ञप्ति में बोला कि, फ्रीस्टाइल में समिति ने 74 किग्रा वर्ग में बदलाव किया है और संदीप मान की जगह चयनित अमित धनखड़ 16 मार्च को हुए चयन ट्रायल में दूसरे पायदान पर रहे थे.

ग्रीको रोमन टीम में सचिन राणा (60 किलो), आशु (67 किलो), गुरप्रीत सिंह (77 किलो), सुनील (87 किलो), दीपांशु (97 किलो) और नवीन कुमार (130 किलो) चुने गए. इसमें सचिन राणा और दीपांशु चयन ट्रायल में दूसरे स्थान पर थे.

भारतीय महिला टीम में सीमा (50 किलो), विनेश (53 किग्रा), अंशू (57 किलो)निशा (68 किलो) और पूजा (76 किलो) को शामिल किया गया है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button