

सूर्या ट्रॉफी बी डिवीजन क्रिकेट प्रतियोगिता
चौक स्टेडियम पर इंडियन इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में सात विकेट पर 226 रन बनाए। अंजनेय और मुदस्सिर के बाद विराट जयसवाल ने 57 गेंदों पर पांच चौकों से 31, अरुण कुमार ने 43 गेंदों पर छह चौकों से 31 और जनार्दन सिंह ने नाबाद 13 रन बनाए। आस्का जिमखाना से यश श्रीवास्तव ने तीन विकेट चटकाए। फैसल लारी अबू तालिब, सौरभ खेत्रपाल और जय शुक्ला को एक-एक विकेट मिला। जवाब में आस्का जिमखाना 28.4 ओवर में 126 रन ही बना सकी। टीम से चिराग वर्मा ने सर्वाधिक 34 रन जबकि तबकि ललित कुमार ने 17 तथा अमन सिंह ने 12 रन बनाए। अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके। इंडियन इलेवन से अरुण कुमार ने 15 रन देकर तीन तथा विराट जयसवाल ने 16 रन देकर दो विकेट झटके। अंजनेय सूर्यवंशी और निखिल प्रताप राव को भी एक.एक विकेट मिले।