संघर्षपूर्ण मैच में भारतीय यूथ टीम हारी, कजाखिस्तान का दोनों वर्गो में जीत से शुरुआत
आईएचएफ ट्रॉफी पुरुष यूथ व जूनियर हैंडबॉल (कांटिनेंटल फेज- एशिया)
लखनऊ : लखनऊ में पहली बार हो रही आईएचएफ ट्रॉफी पुरुष यूथ व जूनियर हैंडबॉल (कांटिनेंटल फेज – एशिया) में मेजबान भारत की यूथ अंडर-18 टीम को संघर्षपूर्ण मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर कजाखिस्तान ने दोनों ही वर्गो में जीत से अभियान की शुरुआत की। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के नवनिर्मित अटल बिहारी वाजपेयी बहुउद्देश्यीय हाल में आयेजित चैंपियनशिप के पहले दिन यूथ अंडर-18 में उज्बेकिस्तान ने भारत को 47-34 से हराया। मैच में मेहमान टीम ने मध्यांतर तक 23-17 से बढ़त बना ली थी। उज्बेकिस्तान ने उम्दा विंग अटैक व दमदार डिफेंस का सहारा लिया और खेल के आगे बढ़ने के साथ तेजतर्रार आक्रमण किए।
हालांकि भारत की यूथ टीम ने भी विरोधियों के खिलाफ उम्दा रणनीति अपनाई और बखूबी बचाव व साथ में अटैक भी किया लेकिन उज्बेक खिलाड़ियों ने अपनी लंबाई का बखूबी इस्तेमाल करते हुए जीत हासिल की। उज्बेकिस्तान से नूरसुल्तान बोज़ोरबोव ने सर्वाधिक 10 गोल दागे। सफारोव व तुर्गुनोव कुवोंचबेक ने 9-9, दिलशोदेबेकोव ने 7 व बेहरुज़ रखमोनोव ने 5 गोल किए। भारत की ओर से मनीष यादव ने सबसे ज्यादा 11 गोल किए। रवि व प्रवीण गिल ने 5-5 जबकि अंशु व सुयश अवस्थी ने 4-4 गोल किए।
भारतीय जूनियर टीम भी हारी, उज्बेकिस्तान ने जीता मुकाबला
आईएचएफ ट्रॉफी पुरुष यूथ व जूनियर हैंडबॉल (कांटिनेंटल फेज – एशिया) में भारतीय जूनियर अंडर-20 टीम को भी हार का सामना करना पड़ा। यह मुकाबला उज्बेकिस्तान की जूनियर टीम ने 46-36 से जीता। मैच में उज्बेकिस्तान मध्यांतर तक 19-17 से आगे थी। राखत जोल्दास्बाएव ने सबसे ज्यादा 11 गोल किए। रज्जबॉय शारिपोव व ज़ोरिकोव उमिडज़ोन ने 7-7 गोल दागे। भारत की ओर से अजय मोयाल ने सर्वाधिक 12 जबकि जसप्रीत सिंह व मनदीप ने 7-7 गोल किए।
इससे पूर्व चैंपियनशिप का औपचारिक उद्घाटन मुख्य अतिथि मोनिका एस गर्ग (आईएएस, कृषि उत्पादन आयुक्त) व विशिष्ट अतिथि सुधीर गर्ग (संरक्षक, उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन) ने भारत बनाम उज्बेकिस्तान की यूथ टीम के बीच खेले गए मुकाबले की शुरुआत कराके किया। समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन की अध्यक्ष अलका दास ने की। हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डा.आनन्देश्वर पाण्डेय (महासचिव, उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन) ने आभार जताया। इस अवसर पर खेल निदेशक डा.आरपी सिंह, हैंडबॉल एसोसिशन इंडिया के कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के सचिव डा.सुधर्मा सिंह व अन्य पदाधिकारी व खेलप्रेमी भी मौजूद रहे।
दिन के पहले मुकाबले में यूथ अंडर-18 वर्ग में कजाखिस्तान ने बांग्लादेश को 33-29 से हराया। दोनों टीमें मध्यांतर तक 16-16 से बराबरी पर थी। विजेता टीम से प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए वादिम कैसिन ने सर्वाधिक 8 गोल दागे। जूनियर अंडर-20 वर्ग के मैच में भी कजाखिस्तान ने बांग्लादेश को 43-23 से हराया। कजाखिस्तान से मिखाइल सलामोव ने सबसे ज्यादा 11 गोल दागे। उनका साथ देते हुए प्लेयर ऑफ द मैच डौलेट मुराटोव ने 9 जबकि डौरेन टी. ने आठ गोल दागे।