राज्यस्पोर्ट्स

ओलंपिक में हिस्सा ले सकता है भारत का 190 सदस्यीय दल : नरिंदर बत्रा

स्पोर्ट्स डेस्क : जुलाई में होने वाले टोक्यो ओलंपिक में भारतीय दल में 100 से ज्यादा प्लेयर सहित 190 मेंबर हो सकते है. ये बात खेल मंत्री किरेन रिजिजू द्वारा देश के प्रतिभागियों की आधिकारिक किट के विमोचन के अवसर पर भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने कही.

उन्होंने बोला कि अभी तक 100 भारतीय प्लेयर ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं जिसमें 56 पुरुष और 44 महिला प्लेयर हैं और 23 जुलाई से होने वाले ओलंपिक के लिए 25 से 35 और प्लेयर भी क्वालीफाई कर सकते है.

बत्रा ने ऑनलाइन समारोह के दौरान बोला कि, अगले दो से तीन हफ्ते में क्वालीफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने तक हमें 125 से 135 प्लेयर्स के क्वालीफाई करने की उम्मीद है.

ये भी पढ़े : पीएम मोदी ने ओलंपिक एथलीटों के लिए अपील करते हुए बोली ये बात

यानि अधिकारियों और सहयोगी स्टाफ को मिलाकर भारतीय दल में 190 मेंबर होंगे. खेल मंत्रालय के नियमों के मुताबिक अधिकारियों की संख्या प्लेयर्स के एक तिहाई से ज्यादा नहीं हो सकती. मंत्रालय अतिरिक्त अधिकारियों को मंजूरी दे सकता है लेकिन उनका खर्चा नहीं उठाएगा.

वही बत्रा ने ये भी कहा कि ओलंपिक में भारत में पदकों की संख्या दोहरे अंक को छू सकती है जो अभूतपूर्व उपलब्धि होगी. भारत ने ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2012 में लंदन ओलंपिक में किया था जब भारत ने दो रजत और चार कांस्य पदक समेत कुल छह पदक अपने नाम किए थे.

आईओए प्रमुख ने बोला कि ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके सभी प्लेयर्स को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है, केवल उन्हें छोड़कर जो हाल में इस वायरस की चपेट में आये हैं. बत्रा ने रिजिजू से आग्रह किया कि वो सुनिश्चित करेंगे कि ओलंपिक के लिए निकलने से पहले भारतीय प्लेयर्स का टीकाकरण पूरा हो.

आईओए सचिव राजीव मेहता के अनुसार, प्रत्येक प्लेयर को चार आधिकारिक किट दी जाएगी और 100 से ज्यादा किट इमरजेंसी के लिए होगी.

ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके छह प्लेयर्स ने भी प्रोग्राम में भाग लिया जिसमें नीरज चोपड़ा, बजरंग पूनिया, रवि दाहिया, सुमित मलिक और सीमा बिस्ला शामिल थे. भारतीय दल के मिशन प्रमुख बीपी बैश्य और उप प्रमुख प्रेम चंद वर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे. 

Related Articles

Back to top button