टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

भारत की जवाबी हमलों से थर्राया पाकिस्तान, लाहौर में ड्रोन से हमला; कई और शहरों में भी…

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच गुरुवार रात एक बार फिर दोनों देशों के बीच जोरदार टकराव देखने को मिला। पाकिस्तान की ओर से जम्मू से लेकर जैसलमेर तक भारत के कई शहरों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए गए, जिनका भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने प्रभावी रूप से जवाब दिया।

S-400 एयर डिफेंस सिस्टम
सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान की ओर से गुरुवार देर रात जम्मू, पठानकोट, फिरोजपुर, जैसलमेर और गुजरात के सीमावर्ती इलाकों में मिसाइल और सुसज्जित ड्रोन हमले किए गए। भारत की आधुनिक वायु रक्षा प्रणाली – ‘सुदर्शन’ और रूसी निर्मित S-400 ट्रायंफ – पूरी तरह से सक्रिय थी और इन सभी हमलों को हवा में ही निष्क्रिय कर दिया गया।

हमलों के दौरान कई संवेदनशील क्षेत्रों में ब्लैकआउट लागू किया गया ताकि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और राडार हस्तक्षेप को न्यूनतम रखा जा सके।

भारत की जवाबी कार्रवाई: पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम और AWACS ध्वस्त
पाकिस्तान के हमलों के जवाब में भारत ने ताबड़तोड़ जवाबी कार्रवाई की। भारतीय सेना ने कामिकेज़ ड्रोन और सुपरसोनिक मिसाइलों की मदद से लाहौर, इस्लामाबाद, पेशावर और सियालकोट में कई रणनीतिक ठिकानों को निशाना बनाया। इन हमलों में पाकिस्तान का AWACS (एयरबोर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम) और एक उच्च तकनीकी एयर डिफेंस यूनिट को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया। AWACS की तबाही पाकिस्तान के लिए एक बड़ा झटका मानी जा रही है क्योंकि यह सिस्टम दुश्मन की हवाई गतिविधियों पर नजर रखने, फाइटर जेट्स को रणनीतिक निर्देश देने और पूरे एयरस्पेस मैनेजमेंट का केंद्र होता है।

तीन पाकिस्तानी फाइटर जेट्स मार गिराए
भारतीय वायुसेना ने जवाबी ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान के तीन JF-17 फाइटर जेट्स को भी मार गिराया। यह कार्रवाई राजस्थान और जम्मू-कश्मीर के एयरस्पेस में की गई। बताया जा रहा है कि कुछ पाकिस्तानी पायलटों को भी जिंदा पकड़ लिया गया है, हालांकि इस पर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

22 अप्रैल का हमला
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और पाक-अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया था। इन हमलों में भारत ने मिसाइल और ड्रोन का इस्तेमाल करते हुए 100 से अधिक आतंकियों को ढेर कर दिया था, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर के करीबी रिश्तेदार भी शामिल थे। इसी कार्रवाई के बाद से पाकिस्तान ने एलओसी पर गोलीबारी और सैन्य गतिविधियों को तेज कर दिया है।

Related Articles

Back to top button