भारत की डिजिटल क्रांति का आगाज़, 6G से लेकर साइबर सिक्योरिटी तक होगी नई दिशा की शुरुआत

India Mobile Congress: भारत के डिजिटल और टेक्नोलॉजी सेक्टर का सबसे बड़ा मंच India Mobile Congress (IMC) 2025 आज से शुरू हो गया है। यह चार दिवसीय मेगा इवेंट 8 से 11 अक्टूबर तक नई दिल्ली के यशोभूमि इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सम्मेलन के 9वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे। इस बार IMC का थीम है “Innovate to Transform”, जिसके तहत 6G, क्वांटम कम्युनिकेशन, सैटकॉम और साइबर सिक्योरिटी जैसे भविष्य की तकनीकों पर गहन चर्चा होगी।
क्या है इंडिया मोबाइल कांग्रेस
इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) एशिया का सबसे बड़ा दूरसंचार, मीडिया और टेक्नोलॉजी (TMT) प्लेटफॉर्म है। इसका आयोजन दूरसंचार विभाग (DoT) और सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) द्वारा संयुक्त रूप से किया जाता है। यह मंच भारत की तकनीकी क्षमताओं, नवाचारों और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है।
इस बार क्या होगा खास
IMC 2025 का मुख्य फोकस 6G, क्वांटम कम्युनिकेशन, सेमीकंडक्टर्स, ऑप्टिकल नेटवर्क और फ्रॉड प्रिवेंशन जैसी नेक्स्ट-जेन टेक्नोलॉजी पर रहेगा। यह आयोजन भारत की डिजिटल सॉवरेनिटी और टेक्नोलॉजी लीडरशिप को प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण मंच बनेगा।
150 देशों से आएंगे प्रतिनिधि
इस बार IMC में 150 से अधिक देशों के 1.5 लाख विजिटर्स, 7,000 ग्लोबल डेलीगेट्स और 400 से ज्यादा कंपनियां भाग लेंगी। जापान, कनाडा, यूके, रूस, आयरलैंड और ऑस्ट्रिया जैसे देशों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे। यह साझेदारी भारत के ग्लोबल टेक्नोलॉजी नेटवर्क को और मजबूत करेगी।
SATCOM सर्विस और समिट
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि अब तक सरकार तीन SATCOM लाइसेंस जारी कर चुकी है। IMC 2025 में SATCOM Summit का आयोजन होगा, जहां सैटेलाइट आधारित कम्युनिकेशन को आम जनता तक पहुंचाने पर विशेष चर्चा होगी। यह पहल ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में कनेक्टिविटी बढ़ाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।
AI और साइबर सिक्योरिटी पर फोकस
इस बार सम्मेलन में AI Summit और Cyber Security Summit भी आयोजित किए जाएंगे। सिंधिया ने कहा, “जितना जरूरी टेलीकॉम सेवाएं देना है, उतना ही आवश्यक है 120 करोड़ यूजर्स के डेटा और सिक्योरिटी की रक्षा करना।” सरकार का लक्ष्य जिम्मेदार AI और सुरक्षित डिजिटल टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देना है।
स्टार्टअप्स को मिलेगा बड़ा मंच
पहली बार IMC Aspire Program आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 500 से अधिक स्टार्टअप्स और 300 निवेशक एक मंच पर आएंगे। यह प्रोग्राम एक फाइनेंसिंग एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म की तरह काम करेगा, जहां इनोवेटर्स और निवेशक सीधे संवाद कर सकेंगे। यह पहल भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकती है।