आईसीसी महिला वर्ल्डकप 2022 में भारत का पहला मैच 6 मार्च को
स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना की वजह से पूरा क्रिकेट शेड्यूल बिगड़ गया है लेकिन इस बीच आईसीसी ने मंगलवार को महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस लीग में खेले जाने वाले 31 मैच में से भारत का पहला मैच 6 मार्च को क्वालीफायर टीम से होगा और भारत इस विश्व कप में कुल सात मैच खेलेगा. इनमे से चार मुकाबले न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ हैं जबकि तीन मुकाबले क्वालीफायर टीमों के खिलाफ होंगे जो अभी तय नहीं है.
टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 4 मार्च 2022 को वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में होगा और इसका फाइनल 3 अप्रैल 2022 को न्यूज़ीलैंड के क्राइस्टचर्च के हेगली ओवल मैदान पर होगा जबकि सेमीफाइनल और फाइनल मैच क्राइस्टचर्च के हेगली ओवल मैदान पर होंगे.
इस वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी मिताली राज करेंगी. कप्तान मिताली राज ने बोला है कि वर्ष 2020 किसी बुरे सपने जैसा रहा और हम पूरे वर्ष इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहे. हमें क्रिकेट में वापसी की ख़ुशी है.
भारत ने बीते तीन वर्षों में आईसीसी के लीग (महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप और टी-20 वर्ल्ड कप) में कमाल दिखाया है और हम 2022 में खेले जाने वाले महिला वर्ल्ड कप को जीतने में सफल होंगे. उन्होंने बोला कि पूरी भारतीय टीम इस बार इस खिताब को जीतने के लिए तैयार है.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।