अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़

भारत के दोस्त इजरायल ने लक्षद्वीप को लेकर किया ये बड़ा ऐलान, मालदीव को दिखाया आईना

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लक्षद्वीप दौरे के बाद मालदीव के मंत्रियों की अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर उपजे विवाद के बीच, यहां स्थित इजराइली दूतावास ने इस द्वीप समूह में पर्यटन को बढ़ावा देने की सोमवार को हिमायत की। इजराइली दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अलवणीकरण कार्यक्रम शुरू करने के केंद्र सरकार के अनुरोध पर हम पिछले साल लक्षद्वीप में थे।

इजराइल कल से इस परियोजना पर काम शुरू करने के लिए तैयार है। जो लोग अब तक लक्षद्वीप की प्राचीन और पानी के अंदर की सुंदरता को नहीं देख पाए हैं, उनके लिए यहां इस द्वीप के मनमोहक आकर्षण को दर्शाने वाली कुछ तस्वीरें हैं।” इसने लक्षद्वीप के समुद्र तटों और समुद्री जीवन की तस्वीरें भी साझा कीं। इस बीच, भारत में मालदीव के राजदूत को सोमवार को विदेश मंत्रालय में तलब किया गया और मालदीव के कई मंत्रियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई टिप्पणियों पर कड़ी चिंता व्यक्त की गई। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

मालदीव सरकार ने मोदी के खिलाफ अपमानजनक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर रविवार को तीन उप मंत्रियों को निलंबित कर दिया। तीनों उप मंत्रियों ने लक्षद्वीप की यात्रा के बाद सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर प्रधानमंत्री मोदी के पोस्ट को लेकर उनकी आलोचना की थी और कहा था कि यह केंद्र शासित प्रदेश को मालदीव के वैकल्पिक पर्यटन स्थल के रूप में पेश करने का एक प्रयास है।

Related Articles

Back to top button