स्पोर्ट्स

भारत की ऐतिहासिक जीत, टेस्ट मैच में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Team) ने इकलौते टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम (Australia Women Team) को 8 विकेट (IND W vs AUS W Test Match) से शिकस्त दी है। वानखेड़े में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया (Team India) ने 75 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर जीत दर्ज की है। यह भारतीय महिला टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट (India Won Against Australia) में पहली जीत है। इससे पहले कंगारू टीम ने भारत को 4 टेस्ट में हराया है।

टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में सभी विकेट खोकर 219 रन बनाए थे। जिसके जवाब में भारत की तरफ से स्मृति मंधाना ने 74 रन की पारी खेली थी। जबकि रिचा घोष (52), जेमिमा रोड्रिगेज (73) और दीप्ति शर्मा (78) के अर्धशतकों की मदद से 406 रन बनाकर मजबूत बढ़त हासिल कर ली थी। उसकले बाद कंगारू टीम ने अपनी दूसरी पारी में 261 बनाए। जिसके बाद भारत को जीत के लिए 75 रन की जरूरत थी, जिसे टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर चौथे दिन ही हासिल कर लिया।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंधाना ने 106 गेंद पर 74 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके जड़े। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया फिफ्टी मंधाना के टेस्ट करियर का यह सिर्फ तीसरा अर्धशतक है। उन्होंने पहले विकेट के लिए शफाली वर्मा के साथ 102 गेंद में 90 रन जोड़े। शफाली 59 गेंद में 40 रन बनाने के बाद आउट हो गई। जिसके बाद मंधाना ने स्नेह राणा के साथ 111 गेंद में 50 रन की साझेदारी की।

Related Articles

Back to top button