ऑस्ट्रेलिया में भारत की विराट हार
स्पोर्ट्स डेस्क : जोश हेजलवुड और पैट कमिंस की घातक गेंदबाजी की बदौलत मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिन-रात्रि टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को आठ विकेट से हराकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त बना डाली. भारत की दूसरी पारी केवल 36 रन पर ढेर हो गई. इसके साथ क्रिकेट इतिहास में रिकॉर्ड न्यूनतम स्कोर है. दूसरा टेस्ट मेलबर्न में 26 दिसंबर को सुबह 5:00 से खेला जाएगा
भारतीय बल्लेबाजी दूसरी पारी में रनों के लिए तरसती नजर आई. आलम तो यह रहा कि कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच सका. भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान विराट कोहली के लिए यह मुकाबला किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. भारत ने 88 वर्षों के अपने टेस्ट इतिहास में 36 रन का अपना सबसे कम स्कोर बनाया और 20 जून 1974 को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 42 रन के अपने न्यूनतम स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ा.
भारत ने टेस्ट इतिहास का पांचवां सबसे न्यूनतम स्कोर बनाया. भारत ने पहली पारी में 244 रन बनाये थे जबकि दूसरी पारी में शमी के घायल होने की वजह से केवल नौ विकेट पर 36 रन बना सकी. इस तरह से ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए केवल 90 रन की जरूरत थी जो उसने केवल दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जो बर्न्स ने 63 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक नाबाद 51 रन, मैथ्यू वेड ने 53 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 33 रन और मार्नस लाबुशेन ने छह रन बनाए जबकि स्टीवन स्मिथ एक रन बनाकर नाबाद रहे. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी रिटायर हर्ट हुए और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा और उसके साथ ही भारत की दूसरी पारी समाप्त हो गयी.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।