अन्तर्राष्ट्रीय
Trending

टेलीग्राम के फाउंडर पावेल डूरोव की गिरफ्तारी के बीच भारत के आईटी मंत्रालय ने जांच के दिए आदेश :

नई दिल्ली ( विवेक ओझा) : हाल ही में टेलीग्राम ऐप के फाउंडर और सीईओ पावेल डुरोव ( Povel Durov) को फ्रांस के बार्गेट एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था। पावेल डुरोव अजरबैजान से निजी जेट से पेरिस के ले बॉर्गेट एयरपोर्ट (Le Bourget) पर उतरे ही थे कि थोड़ी ही देर बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उन पर आरोप है कि उनका चैनल क्रिमिनल कंटेंट, पीडोफाइल कंटेंट को रोकने में नाकामयाब रहा है और टेलीग्राम के जरिए मनी लांड्रिंग के मामले भी सामने आए हैं और तो और आतंकी संगठन भी टेलीग्राम का इस्तेमाल नए आतंकियों की भर्ती और जेहादी विचारधारा का प्रचार प्रसार करने के लिए कर रहे हैं। पावेल डुरोव पर कंटेंट मॉडरेशन में कमी बरतने का भी आरोप लगा है। साथ में फ्रांस पुलिस ने दावा किया है कि उनके प्लेटफॉर्म के जरिए कई गैर कानूनी कार्य जैसे ड्रग तस्करी, यौन शोषण संबंधित सामग्री साझा करना और मनी लॉड्रिंग जैसे कई कार्यों को अंजाम दिया जा रहा था।

इस बीच भारत सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ( IT Ministry) ने भारत सरकार के गृह मंत्रालय से कहा है कि वो जांच करे कि क्या टेलीग्राम ऐप द्वारा भारत में भी नियमों, कानूनों का उल्लंघन किया गया है। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय यह जानना चाहता है कि क्या टेलीग्राम के खिलाफ कोई शिकायत है जो लंबित पड़ी हुई है और अगर ऐसा है तो टेलीग्राम के खिलाफ भारत में भी उचित कार्यवाही की जाय। आईटी मंत्रालय यह चेक करना चाहता है कि जिन आधारों पर टेलीग्राम पर सवाल उठाए गए हैं उनकी भारत में क्या स्थिति है।

कौन हैं पावेल डुरोव : पावेल डुरोव 39 वर्षीय रूसी मूल के अरबपति टेलीग्राम के फाउंडर और सीईओ हैं, पावेल डुरोव की अनुमानित संपत्ति लगभग 15.5 बिलियन डॉलर है. पावेल दुरोव की यात्रा 2006 में VKontakte के निर्माण के साथ शुरू हुई जो रूस में फेसबुक का वर्जन था और देश की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट बन गई।

2014 में पावेल दुरोव ने VKontakte पर विपक्षी नेटवर्क को बंद करने की मांगों को मानने से इनकार करने के बाद रूस छोड़ दिया। उस समय पावेल डुरोव ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेच दी और 2013 में पावेल डुरोव ने टेलीग्राम लॉन्च किया।

Related Articles

Back to top button