अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़राष्ट्रीय

यूएन के पैनल में शामिल हुए भारत के आईटी सेक्रेटरी

नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक और इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी सेक्रेटरी अल्केश कुमार शर्मा को इंटरनेट गवर्नेंस से जुड़े संयुक्त राष्ट्र के पैनल में शामिल किया है।

10 सदस्य इंटरनेट गवर्नेंस फोरम लीडरशिप पैनल है जो यूएन के बैनर तले डिजिटल कोऑपरेशन का रोडमैप तैयार करने के लिए यूएन महासचिव को सिफारिशें देता है। एक ऐसे समय में जब दुनिया में साइबर अपराध, साइबर आतंकवाद, पेगासस जैसी घटनाएं देखने को मिली हैं तब इंटरनेट गवर्नेंस बहुत जरूरी हो जाता है।

यह फोरम इंटरनेट से जुड़े स्ट्रैटेजिक और अर्जेंट मुद्दों से निपटता है। अल्केश कुमार शर्मा भी अब इस प्रक्रिया का हिस्सा हैं। वह केरल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। अल्केश इससे पूर्व अर्बन डिवेलपमेंट और पावर्टी उन्मूलन के लिए यूएनडीपी के नेशनल प्रोजेक्ट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं। यूएन महासचिव के दूत अमनदीप सिंह गिल भी इंटरनेट गवर्नेंस फोरम के लीडरशिप पैनल का भाग होंगे।

Related Articles

Back to top button