अपराध

India’s Most Wanted फेम सुहेब इलियासी पत्नी अंजू की हत्या में दोषी करार

नई दिल्ली। दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने टीवी सीरियल निर्माता सुहेब इलियासी को पत्नी अंजू की हत्या में दोषी करार दिया है। साल 2000 में हुई पत्नी अंजू इलियासी की हत्या में कोर्ट 20 दिसंबर को सुहेब इलियासी को सजा सुनाएगा।India's Most Wanted फेम सुहेब इलियासी पत्नी अंजू की हत्या में दोषी करार

गौरतलब है कि आज भले ही टेलीविजन की दुनिया पर कपिल शर्मा-कृष्णा अभिषेक जैसे दिग्गज कलाकारों का दबदबा है, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि भारतीय टेलीविजन पर रिएलिटी शो की शुरुआत सुहेब इलियासी ने ही की थी। यहां पर यह बता देना जरूरी है कि 90 के दशक में सुहेब इलियासी टेलीविजन की दुनिया के सुपर स्टार से कम नहीं थे। इस शख्स ने अपने शो के माध्यम से खोजी पत्रकारिता की मिसाल पेश की।

21 वीं सदी की शुरुआत में सुहेब के शो का नाम ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ था। इससे पहले नब्बे के दशक की शुरुआत में लंदन से लौटे सुएब के इस शो की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है। सुहेब के इस शो के केंद्र में थे देश के सबसे खूंखार अपराधी। वो दिखाना चाहते थे कि कैसे ये अपराधी अपने गैंग को चलाते हैं और अपराधों को अंजाम देते हैं।अपने इस प्रस्ताव के साथ वो जिस भी चैनल मालिक के पास गए उन्हें निराशा ही मिली। इसके बाद ज़ी टीवी ने उनके शो को दिखाने का साहस किया। शो के टीवी पर आते ही इसने लोकप्रियता की नई कहानी लिख दी।

जानें सुहेब इलियासी के बारे में

सुहेब की पैदाइश दिल्ली की है और उन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। इसके बाद वो लंदन चले गए जहां उन्होंने टीवी एशिया में काम किया। जल्द ही वो इस चैनल के प्रोग्राम प्रोड्यूसर बन गए। 1996 में शोएब भारत आए और एक क्राइम बेस्ड रिएलिटी शो पर काम शुरू किया। बाद में ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ देश का सबसे चर्चित कार्यक्रम बन गया।

Related Articles

Back to top button