स्पोर्ट्स डेस्क : केएल राहुल (57 रन,151 गेंद, 9 चौके) व ऋषभ पंत (नाबाद 7 रन, 8 गेंद, 1 चौके) की पारी से भारत और इंग्लैंड के बीच ट्रेंट ब्रिज पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन बारिश की वजह से केवल 33.4 ओवर का खेल हो पाया. खेल रुकने तक भारत ने पहली पारी में चार विकेट पर 125 रन बना लिए है और भारत पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड से 58 रन पीछे है.
बारिश ने दूसरे दिन का खेल तीन बार रोका. लंच के बाद के खेल में बारिश की पहली बार बाधा से अंपायरों ने टी-टाइम जल्दी ले लिया. जब दोबारा खेल हुआ तो एक बॉल के बाद ही बारिश फिर शुरू हो गयी. भारतीय टाइमिंग के मुताबिक, रात 9:30 बजे खेल शुरू हुआ. इस बार दो गेंद के बाद बारिश ने फिर मैच को रोका और आगे खेल नहीं हो सका.
वही एक टाइम बिना विकेट गिरे 97 रन बना चुके भारत के 15 रन बनाने में 4 विकेट चले गए. रोहित शर्मा 36 रन, चेतेश्वर पुजारा 4 रन और विराट कोहली शून्य पर आउट हो गए. अजिंक्य रहाणे 5 रन बनाकर रन आउट हो गए. एंडरसन ने लगातार 2 गेंद पर विराट और पुजारा को आउट किया.
विराट एंडरसन टेस्ट में फेल हुए और इस दिग्गज इंग्लैंड गेंदबाज ने उन्हें टेस्ट में छठी बार आउट किया. लंच से पहले अंतिम ओवर (37.2) में रोहित शर्मा 36 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें ओली रॉबिन्सन ने सैम करन के हाथों कैच करवाया. लंच के बाद पुजारा (4) एंडरसन की गेंद पर जोस बटलर को कैच थमा बैठे. विराट पहली ही गेंद पर आउट हो गए. उन्हें एंडरसन ने बटलर के हाथों ही कैच करवाया. अजिंक्य रहाणे (5) रन आउट हो गए.
रोहित और राहुल के बीच पहले विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी ये दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में पिछले 10 वर्षों में भारत की बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप है. इससे पहले ये रिकॉर्ड रोहित और शुभमन गिल के नाम था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 71 रन की पार्टनशिप की थी.
भारतीय टीम ने दूसरे दिन 21 रन से आगे खेलना शुरू किया. पहले दिन रोहित शर्मा 9 रन और केएल राहुल 9 रन बनाकर नाबाद रहे थे. इंग्लैंड ने दूसरे दिन अपने 3 में से 2 रिव्यू गंवा दिए हैं. भारतीय टीम के पास 3 रिव्यू बचे हैं. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और इंग्लैंड टीम को 183 रन पर ऑलआउट कर दिया.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई इंग्लैंड की तरफ से कप्तान जो रूट ने अधिक 64 रन बनाये. भारत की तरफ से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अधिक चार विकेट झटके. मोहम्मद शमी ने 3, शार्दूल ठाकुर ने 2 और मोहम्मद सिराज को एक विकेट की सफलता मिली. इंग्लैंड के चार बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए. ये दूसरा अवसर है जब टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के चार बल्लेबाज एक पारी में शून्य पर आउट हो गए.