व्यापार

भारत के सर्विस सेक्टर का पीएमआई 12 साल के शीर्ष पर 59.4 पहुंचा

नई दिल्ली : भारत के सर्विस सेक्टरने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। प्रदर्शन के आधार पर भारत में सर्विस सेक्टर फरवरी में पिछले 12 सालों के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है। माना जा रहा है कि देश में लगातार बढ़ती मांग (ever-increasing demand) और नए व्यापार मदों में बढ़ोतरी होने की वजह से भारत के सर्विस सेक्टर ने ये उपलब्धि हासिल की है।

एसएंडपी ग्लोबल इंडिया सर्विसेज की ओर से शुक्रवार को फरवरी के लिए जारी किए गए सर्वे में बताया गया है कि इस महीने परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) के स्तर में 2.2 अंक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। फरवरी के महीने में पीएमआई बढ़कर 59.4 स्तर पर आ गया है, जबकि जनवरी के महीने में ये 57.2 के स्तर पर था। सर्विस सेक्टर का 59.4 स्तर का पीएमआई पिछले 12 सालों का सबसे ऊंचा स्तर है।

एसएंडपी ग्लोबल इंडिया सर्विसेज की ओर से जारी सर्वे में बताया गया है कि ये लगातार 19वां महीना है, जब पीएमआई का स्तर 50 से ऊपर रहा है। जानकारों के मुताबिक पीएमआई का स्तर 50 से अधिक रहने का मतलब सर्विस सेक्टर में बढ़ोतरी होना होता है। दूसरी ओर जब पीएमआई का स्तर 50 से कम हो जाता है, तो इसे सर्विस सेक्टर में आई गिरावट के रूप में आंका जाता है।

एसएंडपी ग्लोबल की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक कॉम्पिटेटिव प्राइस फिक्सेशन पॉलिसी (प्रतिस्पर्धी मूल्य निर्धारण नीतियों) की वजह से फरवरी के महीने में पीएमआई के स्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके साथ ही इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी का दबाव भी कम हुआ है। इनपुट कॉस्ट पिछले ढाई सालों में सबसे धीमी गति से बढ़ी है। इसी वजह से आउटपुट चार्ज पिछले 12 महीने के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि फरवरी के महीने में सर्विस सेक्टर को मिलने वाले ऑर्डर्स की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है और उनकी कार्य क्षमता में भी विस्तार हुआ है।

Related Articles

Back to top button