![फोटो सोशल मीडिया](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2021/09/suyash-jadhav-e1630492017715.jpg)
स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो पैरालंपिक में पुरुषों की 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक स्पर्धा के फाइनल में भारत के सुयश जाधव डिस्क्वालिफाई हो गए हैं. इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक में 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में सिद्धार्थ बाबू, दीपक सैनी और अवनि लेखरा वाली भारतीय टीम फाइनल में क्वालीफाई करने से चूक गई.
भारत के लिए आज आठवां दिन भी भारत के लिए महत्वपूर्ण है. कई भारतीय एथलीट पदक जीतने के लिए अपना दमखम दिखाएंगे. बीते सातवें दिन भारतीय प्लेयर बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहे और तीन पदक अपनी झोली में डाले. सातवें दिन जहां पहला पदक निशानेबाजी में सिंहराज अडाना ने दिलाया. ऊंची कूद में मरियप्पन थंगवेलु और शरद में मेडल जीता.
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2021/09/suyash-jadhav.jpg)
टोक्यो पैरालंपिक में 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत को निराशा मिली. सिद्धार्थ बाबू, दीपक सैनी और अवनि लेखरा वाली भारतीय निशानेबाजी टीम फाइनल में क्वालीफाई करने से चूक गई. छठी सीरीज में भारत की ओर से अवनि लेखरा ने 10.496 अंक अर्जित किए और वो 27वें नंबर रहीं.
सिद्धार्थ 10.425 अंक हासिल कर 40वें नंबर रहे. दीपक सैनी 10.451 अंकों के साथ 43वें स्थान पर रहे. इस तरह तीनों भारतीय निशानेबाज बाहर हो गए. टोक्यो पैरालंपिक में 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक स्पर्धा के फाइनल की रेस पूरी हो गयी है. सुयश जाधव का समय अंकित नहीं किया गया है. इसका मतलब वो डिस्क्वालिफाई हो गए हैं. साथ ही उनसे पदक जीतने की उम्मीद भी टूट गई.
बैडमिंटन के मिश्रित युगल एसएल3-एसयू5 ग्रुप बी के पहले मैच में प्रमोद भगत और पलक कोहली की भारतीय जोड़ी को हार मिली है. भारतीय जोड़ी को फ्रांस की दूसरी वरीय लुकास-नोएल की जोड़ी से शिकस्त मिली. मैच में पहला सेट जहां फ्रांसीसी जोड़ी ने जीता तो वहीं दूसरे सेट में भारतीय जोड़ी ने बाजी मारी. अंतिम सेट में फिर से फ्रांसीसी जोड़ी ने जीत हासिल कर मैच अपने नाम किया. प्रमोद-पलक को मैच में 9-21, 21-15 और 19-21 से हार मिली.