
स्पोर्ट्स डेस्क : ओलंपिक की मेजबानी जुलाई-अगस्त में होगी. इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले भारत ने अपना ‘अधिकारिक ओलंपिक थीम सांग लांच किया.
मोहित चौहान ने ये ‘थीम’ सांग तैयार किया है जिसका शीर्षक ‘लक्ष्य तेरा सामने है’ और उन्होंने इसे गाया भी है. टोक्यो ओलंपिक के लिए अभी तक 100 से अधिक भारतीय प्लेयर्स ने क्वालीफाई किया है.
Olympic Theme Song for the Indian Olympic Contingent #TuThaanLey sung by Mohit Chauhan
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में खेल मंत्री किरेन रिजिजू मुख्य अतिथि थे. इसमें आईओए के अध्यक्ष, महासचिव, उप दल प्रमुख, खेल सचिव व भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक मौजूद थे.