व्यापार

भारत का यूपीआई जुड़ेगा सिंगापुर के पे-नाउ से, प्रधानमंत्री लांच कार्यक्रम में लेंगे वर्चुअली भाग

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) और सिंगापुर के पे-नाउ के बीच क्रॉस-बॉर्डर कनेक्टिविटी लॉन्च के गवाह बनेंगे. इन दो भुगतान प्रणालियों के जुड़ने से दोनों देशों के निवासी आसानी से पैसा एक दूसरे के देश में अपनों को भेज पायेंगे. कनेक्टिविटी लॉन्च भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास और सिंगापुर के मौद्रिक प्राधिकरण के प्रबंध निदेशक रवि मेनन द्वारा किया जाएगा.

इससे सिंगापुर में भारतीय डायस्पोरा, विशेष रूप से प्रवासी श्रमिक और छात्र वहां से भारत में तत्काल और कम लागत पर पैसा भेज पायेंगे और यही सुविधा यहां रह रहे सिंगापुर के लोगों को मिलेगी. उल्लेखनीय है कि फिनटेक इनोवेशन के लिए भारत सबसे तेजी से बढ़ते इकोसिस्टम में से एक के रूप में उभरा है. प्रधानमंत्री का इस बात पर जोर है कि यूपीआई के लाभ केवल भारत तक ही सीमित न हों, बल्कि अन्य देश भी इससे लाभान्वित हों.

Related Articles

Back to top button