बिहार: पटना से दिल्ली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट (Patna-Delhi IndiGo flight) के टेक आफ होते ही के इंजन में खराबी की सूचना मिली, जिसके बाद फ्लाइट की एमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ।
पटना हवाई अड्डा (Patna airport) के निदेशक ने बताया कि दिल्ली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट 6E 2433 ने प्रस्थान के 3 मिनट बाद एक इंजन के निष्क्रिय होने की सूचना दी। विमान 9:11 बजे सुरक्षित रूप से उतरा। हवाई अड्डे पर सभी परिचालन सामान्य हैं।
आपातकालीन लैंडिंग कराई गई
इंडिगो की फ्लाइट 6E 2433 की पटना हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। हालांकि ये गलती कैसे हुई। इंजन में खराबी कैसे आई? अभी इसकी जानकारी नहीं हो पाई। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।