व्यापार

Indigo: देश की इस एयरलाइंस को पहली बार हुआ एक अरब डॉलर का मुनाफा

नई दिल्ली : आर्थिक संकट के चलते डूबने वाली भारतीय एयरलाइंसों के बारे में तो कहानियां भरी पड़ी हैं, लेकिन पहली किसी भारतीय विमानन कंपनी ने एक वित्त वर्ष में करीब एक अरब डॉलर का मुनाफा कमाया है। हम बात कर रहे हैं देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो की। राहुल भाटिया द्वारा स्थापित एलसीसी ने गुरुवार को इस जनवरी-मार्च तिमाही में 1,895 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। यह पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 919 करोड़ रुपये से 106% अधिक है।

इसने वित्त वर्ष 2024 में 8,172.5 करोड़ रुपये का वार्षिक लाभ दर्ज किया, जबकि पिछले वित्त वर्ष में 306 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। गुरुवार को बीएसई पर एयरलाइन का शेयर 0.9% की बढ़त के साथ लगभग 4,400.6 रुपये पर बंद हुआ।

इंडिगो ने इस साल व्यस्त हवाई मार्गों पर अपनी उड़ानों में ‘बिजनेस क्लास’ की सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है। इंडिगो ने गुरुवार को कहा कि अगस्त में उसकी 18वीं वर्षगांठ के आसपास इससे जुड़े ब्योरे और उद्घाटन की तारीख एवं मार्गों के बारे में बताया जाएगा।

इंडिगो ने कहा, भारत में व्यावसायिक यात्रा को फिर से परिभाषित करने के एक अभूतपूर्व कदम के तहत सबसे व्यस्त और व्यावसायिक मार्गों के लिए एक विशेष व्यावसायिक उत्पाद पेश करने की योजना की घोषणा की जा रही है।

इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स ने बयान में कहा कि एयरलाइन लगातार नई सेवा पेशकशों पर विचार कर रही है। एल्बर्स ने कहा, भारत जिस तरह दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की तैयारी कर रहा है, नए भारत को यात्रा व्यवसाय में चयन के अधिक विकल्प देना हमारा सौभाग्य है। हम इस नए दौर को लेकर रोमांचित हैं और लोगों एवं आकांक्षाओं को जोड़कर देश को पंख देना हमारी रणनीति एवं उद्देश्य है।

Related Articles

Back to top button