राजस्थानराज्य

इंदिरा महिला शक्ति केंद्र की टीम ने मंजरी फाउंडेशन के साथ की महिला मीटिंग

अजमेर: शिक्षा को हथियार बनाकर हम अपना आर्थिक सामाजिक व बौद्धिक विकास करने में सक्षम है ऎसा ही कुछ इस महीना मीटिंग में देखने को मिला जहां महिलाओं में शिक्षा को पुनः प्राप्त करने की ललक और स्वयं को साबित करने का पक्का इरादा नजर आया।

इस मीटिंग में समूहों से आई हुई महिलाओं को विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं इंदिरा महिला शक्ति उत्तम प्रोत्साहन योजना, RS-CIT, RS-CFA, RS-CSEP निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने के बारे में जानकारी दी गई साथ ही महिलाओं को को चुप्पी तोड़ो – खुल कर बोलो के बारे में समझाते हुए किशोरी बालिकाओं को इसके प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। इस मीटिंग में आई हुई महिलाओं में शिक्षा सेतु योजना को लेकर काफी उत्साह दिखाई दिया।

साथ ही साथ टीनएजर एज में बच्चे मानसिक तनाव में आकर जो सुसाइड करते हैं उसके बारे में बच्चों से खुलकर बात की यदि कोई भी समस्या होती है, तो वह किसी अपने से जिसके पर वह सबसे ज्यादा विश्वास करता है ,उससे शेयर करें ताकि उसका मानसिक तनाव कम हो सके।

समाज में बढ़ते हुए साइबरक्राइम को ध्यान में रखते हुए महिलाओं को सजनवा जागरूक किया गया ताकि वे साइबर फ्रॉड का शिकार ना तो स्वयं बने और ना ही अपने आसपास अपने बच्चों को इसका शिकार होने दें। इस मीटिंग में लगभग 20 से 25 महिलाएं शामिल हुई तथा इंदिरा महिला शक्ति केंद्र की टीम की ओर से केंद्र प्रबंधक टीनू जी तथा विधिक काउंसलर संध्या ने जानकारी दी। साथ ही साथ महिला हेल्पलाइन नंबर 181 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 तथा साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 एल्डर या सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन नंबर 14567 को साझा किया गया।

Related Articles

Back to top button