अमेरिका: वालमार्ट स्टोर में अंधाधुंध फायरिंग, 10 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका
नई दिल्ली. जहां एक तरफ अमेरिका (America) में फायरिंग (Firing) के मामले थमने का जैसा नाम ही नहीं ले रहा है। इसी क्रम में अब वर्जिनिया से भी एक हैरान और परेशान करने वाली खबर आई है। दरअसल अमेरिका के वर्जिनिया, वालमार्ट स्टोर में फायरिंग की खबरें आ रही हैं। वर्जिनिया के सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक कई लोगों के मारे जाने की भी आशंका है।
इस घटना बाबत शहर के अधिकारियों का कहना है कि, अमेरिकी राज्य वर्जीनिया के वॉलमार्ट के एक स्टोर में एक बंदूकधारी ने कई लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी है, इसके साथ ही इस फायरिंग करने वाला शूटर भी मारा गया है। मामले पर बताया गया कि, “चेसापीक पुलिस ने सैम के सर्कल पर स्थित वॉलमार्ट स्टोर में फायरिंग की बड़ी घटना की पुष्टि की है।”
वहीं दो दिन पहले भी बीते रविवार को अमेरिका के कोलोराडो स्प्रिंग्स में समलैंगिकों के एक नाइट क्लब में फायरिंग की घटना हुई थी। तब नाइट क्लब में हुई इस भयंकर फायरिंग में 5 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 25 से ज्यादा लोग इसमें घायल हुए थे। बाद में पुलिस ने घटना बाबत एक संदिग्ध को हिरासत में लिया था। हमले में घायलों का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है।