

Indo-South Africa Exchange Series:
कृतज्ञ का दोहरा शतक, अंश का शतक, मुनिन्दर मौर्या ने झटके सात विकेट
एलसीए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कृतज्ञ सिंह (260 रन, 120 गेंद, 28 चौके, 19 छक्के) और अंश यादव (132 रन, 97 गेंद, 16 चौके, 4 छक्के) की पारियों से निर्धारित 40 ओवर में दो विकेट गंवाकर 467 रन का विशाल स्कोर बनाया। रॉलिन अकादमी से डोनॉन रेनॉट को दो विकेट मिले। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉलिन अकादमी की टीम का बुरा हाल रहा और अजवाएन जेल (28) ही दहाईका आंकड़ा पार कर सके। एलसीए से मुनिंदर मौर्या ने 6.2 ओवर में 15 रन देकर सात विकेट चटकाए। आतिफ साजिद को दो विकेट मिले।