90 मिनट की यात्रा के लिए भरी थी उड़ान, लेकिन हो गया लापता
जकार्ता : इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से शनिवार को उड़ान भरने के तुरंत बाद लापता हुआ विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। घटना की खोजबीन कर रहे दल को रविवार सुबह जावा सागर में धातु के कुछ टुकड़े, मानव अवशेष और दो बैग मिले हैं। माना जा रहा है कि यह वही स्थान है जहां विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
श्रीविजया एयरलाइंस के विमान की तलाश जारी
शनिवार को उड़ान भरने के तुरंत बाद लापता हुए श्रीविजया एयरलाइंस के विमान की तलाश लगातार चल रही है। दुर्घटना के तकरीबन 12 घंटे बाद इंडोनेशिया के जांच दल को कुछ बॉडी पार्ट्स, दो बैग और धातु के टुकड़े मिले हैं। यह बैग विमान के यात्रियों से संबंधित हो सकता है।
[divider][/divider]
यह भी पढ़े:- फर्रुखाबाद-संकिसा को सारनाथ से सीधा जोड़ा जाएगा : सीएम – Dastak Times
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंdastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करनेके लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos
[divider][/divider]
जकार्ता से भरी थी उड़ान
श्रीविजय एयरलाइंस के बोइंग 737-500 `क्लासिक` विमान ने जकार्ता के सोएकरनोहाट्टा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के एक मिनट से भी कम समय में 10 हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर यह पहुंच गया और चार मिनट के भीतर रडार से संपर्क टूट गया। विमान ने जकार्ता से पश्चिम कालीमंतन प्रांत की राजधानी पोंटियानक तक 90 मिनट की यात्रा के लिए उड़ान भरी थी। इसमें 56 यात्री और छह क्रू मेंबर सवार थे।