इंदौरवासियों को दिवाली से पहले मिलेगी ओपन थियेटर की सौगात, जानिए क्या होगा खास ?
इंदौर : इंदौर (Indore) में शहरवासियों को ओपन थियेटर (Open Theater) की बहुत जल्द सौगात मिलने जा रही है. ओपन थियेटर का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. अभी सिर्फ साज सज्जा और आकर्षक बनाने का काम बाकी है. ओपन थियेटर गोपाल मंदिर परिसर के पिछले हिस्से में बन रहा है. उम्मीद है कि दिवाली (Diwali) के पहले शहरवासी को सौगात मिल जाएगी. पर्यटक अलौकिक थियेटर में अहिल्या नगरी से जुड़े इतिहास को जान सकेंगे.
ओपन थियेटर स्मार्ट सिटी योजना (Smart City Yojana) के तहत बनाया जा रहा है. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारी ने बताया कि गोपाल मंदिर परिसर के पिछले हिस्से में बनने वाले थियेटर का काम लगभग पूरा हो चुका है. दिवाली से पहले पूरी तरह तैयार हो जाएगा. ओपन थियेटर में 10 बाय 30 की स्क्रीन लगाई गई है और 500 लोगों के बैठने की क्षमता है. अहिल्या नगरी से जुड़ी कहानियों और किस्सों को एक साथ बैठ कर दर्शक देख सकेंगे और इंदौर के इतिहास को भी समझ सकेंगे.
मां अहिल्या की अद्भुत नगरी को स्मार्ट बनाने के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं. इंदौर ने देश भर की स्वच्छता रैंकिंग में एक अलग मुकाम हासिल किया है. अब पूर्वजों की धरोहर को संजोने का काम हो रहा है. ओपन थियेटर उसी प्रयास की ताजा कड़ी है. बता दें कि देवी अहिल्याबाई इंदौर में मां की तरह पूजी जाती हैं. ओपन थियेटर में अहिल्या नगरी से जुड़ी हुई कहानियां और चित्र दिखाए जायेंगे. जिला प्रशासन, नगर निगम और पुरातत्व विभाग लंबे समय से तैयारी कर रहा था. उन्नति और प्रगति के पथ पर चलते हुए हर दिन इंदौर में नए आयाम कायम किए जा रहे हैं. मल्टीप्लेक्स के बीच ओपन थियेटर सैलानियों समेत आम लोगों को बड़ी सौगात है.