ग्लेन मैक्सवेल (50) की अर्धशतकीय पारी और कुल्टर नाइल की तूफानी गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को रोमांचक टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया को तीन विकेट से हराया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने दो मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है। शानदार गेंदबाजी के लिए नाथन कुल्टर नाइल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने चार ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट झटके।
विशाखापटन में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम को आखिरी गेंद पर जीत के लिए दो रनों की दरकार थी। उमेश यादव की आखिरी गेंद पर पैट कमिंट से शानदार ड्राइव कर दो रन चुरा लिए और इसके साथ ही कंगारुओं ने पहले टी-20 में जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस (7) और झाय रचर्डसन (7) क्रीज पर नाबाद रहे।
भारतीय गेंदबाजों ने इस छोटे लक्ष्य का बचाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। टीम इंडिया की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ तीन विकेट चटकाए, बल्कि 19वें ओवर में भारत को जीत की दहलीज तक भी पहुंचा दिया था। बुमराह के अलावा चहल और क्रुणाल ने भी एक-एक विकेट चटकाया।
बता दें कि टीम इंडिया के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही। महज पांच रन के स्कोर पर दो विकट धड़ाधर गिर गए। पहला विकेट मार्कस स्टोइनिस के रू में गिरा। वह रनआउट हो गए, जबकि दूसरा विकेट कप्तान आरोन फिंच (0) के रूप में गिरा।
इसके बाद क्रीज पर डार्सी शॉर्ट का साथ देने उतरे मैक्सवेल ने 43 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। चहल ने मैक्सवेल को अपनी फिरकी के जाल में फंसाकर लॉन्ग ऑफ पर राहुल के हाथों कैच आउट करवाया।
मैक्सवेल के आउट होते ही डार्सी शॉर्ट ने भी अपना विकेट जल्दी गंवा दिया। 37 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 37 रन बनाने वाली शॉर्ट को क्रुणाल पांड्या ने विकेटकीपर धोनी की मदद से रनआउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
इसके बाद क्रुणाल पांड्या ने एश्टन टर्नर (0) को क्लीन बोल्ड कर भारत को पांचवीं सफलता दिलाई और ऑस्ट्रेलियाई की आधी टीम को पवेलियन दिखाया। इसके बाद बुमराह ने 19वें ओवर में लगातार दो विकेट चटकाकर मैच में टीम इंडिया की वापसी करवाई। उन्होंने पीटर हैंड्सकॉम्ब को 13 रन के स्कोर पर क्रीज से चलता कर दिया। इसके बाद अगली ही गेंद पर कुल्टर नाइल के रूप में कंगारुओं को करारा झटका दिया।
इससे पहले केएल राहुल (50) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के दम पर टीम इंडिया ने विशाखापटनम में खेले जा रहे पहले टी-20 में ऑस्ट्रेलिया के सामने 127 रन का लक्ष्य रखा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाज करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 126 रन बनाए।
टीम इंडिया की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी ने 37 गेंदों पर सिर्फ एक छक्का जड़कर 29 रन बनाए और युजवेंद्र चहल शून्य पर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी की बात करें तो नाथन कुल्टर नाइल सबसे सफल गेंदबाज रहे। तेज गेंदबाज ने 3 ओवर में सिर्फ 26 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा बेहरेनडॉर्फ, जांपा और कमिंस के खाते में 1-1 विकेट आया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत निराशाजनक रही। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के रूप में टीम इंडिया को पहला झटका लगा। तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर जेसन बेहरनडॉर्फ ने रोहित शर्मा (5) को एडम जांपा के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
इसके बाद टीम इंडिया को दूसरा झटका कप्तान विराट कोहली के रूप में लगा। क्रीज पर राहुल के साथ देने उतरे कोहली ने कुछ अच्छे शॉट जरूर खेले, लेकिन 24 रन के स्कोर स्पिन गेंदबाज एडम जांपा ने उन्हें अपनी फिरकी में फंसा लिया। पारी में तीन चौके जड़ने वाले कोहली का लॉन्ग ऑन पर कुल्टर नाइल ने कैच पकड़ा।
इसके बाद क्रीज पर राहुल का साथ देने उतरे ऋषभ पंत भी लापरवाही भरे अंदाज में तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए। एक रन चुराने के चक्कर में पंत को बेहरेनडॉर्फ ने विकेटकीपर हैंड्सकॉम्ब की मदद से रनआउट कर दिया।
टीम इंडिया का चौथा विकेट केएल राहुल के रूप में गिरा। 36 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन की बेहतरीन पारी खेलने वाले राहुल कुल्टर नाइल के ओवर में मिड ऑफ पर फिंच को आसान कैच दे बैठे।
इसके बाद बल्लेबाज करने उतरे दिनेश कार्तिक और क्रुणाल पांड्या 1-1 रन बनाकर क्रीज से चलते बने। दोनों का विकेट कुल्टर नाइल ने चटकाया। कार्तिक जहां बोल्ड हुए वहीं, क्रुणाल का कैच मिड विकेट पर मैक्सवेल ने पकड़ा। वहीं, 17वें ओवर की पांचवी ंगेंद पर टीम इंडिया को उमेश यादव (2) के रूप में सातवां झटका लगा। उन्हें पैट कमिंस ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।
दोनों टीम इस प्रकार है:
टीम इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, मयंक मार्कंडेय, क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव।
ऑस्ट्रेलिया टीम: आरोन फिंच (कप्तान), डार्सी शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, ग्लैन मैक्सवेल ,पीटर हैंड्सकॉम्ब, एश्टन टर्नर, नाथन कोल्टर नाइल, पैट कमिंस, झाय रिचर्डसन, जेसन बेहरनडॉर्फ, एडम जांपा।