INDvAUS: भारत से बदला लेने खास तैयारी कर रहे कंगारू


🐐 v Short #INDvAUS pic.twitter.com/AuveAWzUbZ
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 22, 2019
हाल में खत्म हुए ऑस्ट्रेलिया दौरै में भारत ने कंगारू टीम को वनडे सीरीज में 2-1 से मात दी थी, जबकि टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर रही थी, लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत से अपनी हार का बदला लेना चाहेगी, जिसके लिए उसके खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं।क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से कुछ तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट की है। जहां आरोन फिंच, ग्लेन मैक्सवेल, उस्मान ख्वाजा समेत कई धुरंधर मैदान पर अपनी तैयारियों को पुख्ता करते नजर आ रहे हैं।बता दें कि ऑस्ट्रेलिया का टी-20 क्रिकेट में रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। भारत के खिलाफ 18 टी-20 मैच में से उसने सिर्फ 6 मुकाबले ही जीते हैं, वहीं अब तक भारत ने उसे 2007, 2013 और 2016 में तीन-तीन टी-20 सीरीज में हराया था।