स्पोर्ट्स
INDvAUS: ये हैं सीरीज के 5 टॉप रन स्कोरर, इनके सामने नहीं टिक सका कोई गेंदबाज

एमएस धोनी (87*) और केदार जाधव (61*) की उम्दा पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वन-डे में हराकर इतिहास रच दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की वन-डे सीरीज 2-1 से अपने नाम की। आइए जानते हैं तीन मैचों की इस वनडे सीरीज के सबसे बड़े सितारे कौन रहे।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शॉन मार्श का बल्ला इस सीरीज में जमकर चला। मार्श ने सीरीज के कुल तीन मुकाबलों में 74.66 की औसत से सबसे ज्यादा 224 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने सर्वश्रेष्ठ 131 रहा।

टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी इस जीत के सबसे बड़े हीरो हैं। धोनी ने इस सीरीज मे कुल 193 रन बनाए। धोनी ने सीरीज के तीनों ही मुकाबलों में अर्धशतक ठोका, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ 87* रन रहा।
टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा भी इसे मामले में बहुत पीछे नहीं हैं। रोहित ने के बल्ले से 61.66 की औसत से 185 रन निकले। उका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 133 रहा।
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इस सीरीज में 51 की औसत से कोहली 153 रन बनाए। कोहली सिडनी में खेले गए दूसरे मुकाबले में 104 रन की शतकीय पारी खेली थी।
इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज पीटरप हैंडस्कोंब ने तीन मैचों में 50.33 की औसत से 151 रन बनाए और उनका व्यक्तिगत हाईस्कोर 73 रन रहा।