जब विराट ने दिखाई मिडल फिंगर
भारत के लिए 2011-12 का ऑस्ट्रेलियाई दौरा किसी भी बुरे सपने से कम ना था। चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम को 4-0 से मिली करारी हार का सामना करना पड़ा था और सीरीज के दौरान विराट कोहली ने कुछ ऐसा किया,जिसकी वजह से यह दौरा सदा के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया।
दरअसल, सीरीज के दूसरे टेस्ट में विराट कोहली ने बीच मैदान पर एक ऐसी हरकत की, जिससे पूरे भारत वर्ष का सिर शर्म से झुक गया। विराट कोहली ने इस मैच में दर्शकों को मिडल फिंगर दिखाई। इस गलत व्यवहार के कारण विराट पर 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना भी लगाया गया था।
हालांकि, बाद में कोहली ने अपनी बात कहते हुए ट्वीट किया और लिखा, ‘मैं मानता हूँ, कि क्रिकेट प्लेयर्स को इस तरह की प्रतिक्रियाएं नहीं देनी चाहिए, लेकिन जब दर्शक मैदन पर अपशब्दों का प्रयोग करे तब क्या?’