
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार यानी 24 फरवरी से दो टी-20 और पांच वन-डे मैचों की सीरीज शुरू होगी। इससे पहले छुट्टी से लौटे कप्तान विराट कोहली ने साथी खिलाड़ियों के साथ नेट पर जमकर पसीना बहाया है।
दरअसल, मैच से पहले बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों की नेट प्रैक्टिस के दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिमसें विराट कोहली, एमएस धोनी समेत कई खिलाड़ी पसीना बहाते नजर आ रहे हैं।
दो मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापट्नम में खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम सात बजे से शुरू होगा। गौरतलब है कि कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी दो वन-डे मैचों और टी-20 सीरीज में आराम दिया गया था।
बता दें कि विश्व कप से पहले भारतीय टीम आखिरी सीरीज खेल रही है। इसके बाद सारे खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त हो जाएंगे। और उसके बाद 30 मई से विश्व कप शुरू हो जाएगा।
देखें वीडियोः-
Depart
Arrive
Train & sweat it out#TeamIndia gear up for the 1st T20I in Vizag #INDvAUS pic.twitter.com/Qv5tbFTQpw
— BCCI (@BCCI) February 22, 2019