भारत के खिलाफ 24 फरवरी से शुरू हो रही टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम जमकर पसीना बहा रही है। कंगारुओं को भारत के खिलाफ दो मैच की टी-20 और 5 मैच की वन-डे सीरीज खेलनी है। पहला टी-20 रविवार को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम हैदराबाद में अपनी तैयारियां कर रही है।
जानकारी के मुताबिक भारत के मौसम के मुताबिक ढलने के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने हैदराबाद में ट्रेनिंग करने का फैसला लिया। बताया जा रहा है कि टीम का इरादा राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के मेन विकेट पर अभ्यास करने का था।
हाल में खत्म हुए ऑस्ट्रेलिया दौरै में भारत ने कंगारू टीम को वनडे सीरीज में 2-1 से मात दी थी, जबकि टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर रही थी, लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत से अपनी हार का बदला लेना चाहेगी, जिसके लिए उसके खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं।क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से कुछ तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट की है। जहां आरोन फिंच, ग्लेन मैक्सवेल, उस्मान ख्वाजा समेत कई धुरंधर मैदान पर अपनी तैयारियों को पुख्ता करते नजर आ रहे हैं।बता दें कि ऑस्ट्रेलिया का टी-20 क्रिकेट में रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। भारत के खिलाफ 18 टी-20 मैच में से उसने सिर्फ 6 मुकाबले ही जीते हैं, वहीं अब तक भारत ने उसे 2007, 2013 और 2016 में तीन-तीन टी-20 सीरीज में हराया था।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 टी-20 मैच खेलें हैं, जिसमें से उसे 11 मैचों में जीत मिली है जबकि 6 मैच में हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा। पिछली दो द्विपक्षीय सीरीज ड्रॉ रही।