INDvAUS: विवाद के वो पांच किस्से, जिससे रोमांच और गुस्से से भड़क उठे थे दोनों देश


बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 फरवरी से दो टी-20 मैचों की सीरीज शुरु हो रही है। दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 विशाखापटनम में, जबकि दूसरा 27 फरवरी को बेंगलुरू में खेला जाएगा। इसके बाद मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया को टीम इंडिया के खिलाफ दो मार्च से पांच मैचों की वन-डे सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा।
इसके बाद स्मिथ और कोहली के बीच थोड़ी बहस हुई और जब वह आउट हुए तब कोहली ने उन्हें इशारा करके मैदान से बाहर जाने को कहा। उस वक्त स्मिथ कुछ न कर सके और चुपचाप बैट उठाकर पवेलियन लौट गए।
जनवरी 2015 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर आई थी। एमसीजी में दोनों टीमों के बीच वन-डे मैच खेला जा रहा था। यहां पर रोहित और वॉर्नर के बीच तू-तू मैं-मैं देखने को मिली। भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही थी। रोहित शर्मा और सुरेश रैना क्रीज पर मौजूद थे। तभी रोहित ने शॉट मारा और गेंद डेविड वॉर्नर के पास पहुंची।
वॉर्नर ने थ्रो फेंका लेकिन स्टंप्स पर गेंद पकड़ने वाला कोई नहीं था। जिसके चलते रोहित ने ओवरथ्रो का रन चुरा लिया। बस यही बात वॉर्नर को खल गई। इसी बात पर वह रोहित शर्मा से लड़ने आ गए। जिसके कारण वॉर्नर को उनकी मैच फीस का 50 परसेंट जुर्माना भी भरना पड़ा था।
साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया टीम भारत दौरे पर थी। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान गौतम गंभीर और शेन वॉटसन की बहस को कोई नहीं भूल सकता। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज शेन वॉटसन बॉलिंग कर रहे थे। गंभीर ने शॉट मारा और वह रन लेने भाग पड़े। पहला रन लेते समय वॉटसन ने गंभीर से कुछ कह दिया, बस फिर क्या दूसरा रन लेते समय गंभीर ने अपनी कोहनी वॉटसन के सीने पर मार दी। हालांकि बाद में गंभीर ने इस एक एक्सीडेंट बताया लेकिन आईसीसी ने उनके ऊपर एक मैच का प्रतिबंध लगा दिया था।
हरभजन सिंह और एंड्रयू साइमंड्स के बीच ‘मंकीगेट’ विवाद को भला कौन भूल सकता है। सिडनी टेस्ट के दौरान साइमंड्स ने भज्जी पर नस्लीय कमेंट करने का आरोप लगाया था। इसके लिए उन पर लेवल 3 के तहत चार्ज लगाए गए। उन्हें तीन टेस्ट मैचों के लिए बैन किया गया और 50 फीसदी मैच फीस का जुर्माना भी लगाया गया था।
हरभजन पर बैन लगने से टीम इंडिया के कई खिलाड़ी नाराज हुए। बाद में सचिन तेंदुलकर की गवाही के बाद जज हेनसन ने हरभजन पर लगा बैन हटा लिया। इस विवाद के बाद दोनों टीमों में जबर्दस्त तनाव पैदा हो गया था। बाद में साइमंड्स को अपना आरोप वापस लेना पड़ा। साइमंड्स का आरोप था कि हरभजन ने उन्हें ‘मंकी’ बुलाया था।
भारत के लिए 2011-12 का ऑस्ट्रेलियाई दौरा किसी भी बुरे सपने से कम ना था। चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम को 4-0 से मिली करारी हार का सामना करना पड़ा था और सीरीज के दौरान विराट कोहली ने कुछ ऐसा किया,जिसकी वजह से यह दौरा सदा के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया।
दरअसल, सीरीज के दूसरे टेस्ट में विराट कोहली ने बीच मैदान पर एक ऐसी हरकत की, जिससे पूरे भारत वर्ष का सिर शर्म से झुक गया। विराट कोहली ने इस मैच में दर्शकों को मिडल फिंगर दिखाई। इस गलत व्यवहार के कारण विराट पर 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना भी लगाया गया था।
हालांकि, बाद में कोहली ने अपनी बात कहते हुए ट्वीट किया और लिखा, ‘मैं मानता हूँ, कि क्रिकेट प्लेयर्स को इस तरह की प्रतिक्रियाएं नहीं देनी चाहिए, लेकिन जब दर्शक मैदन पर अपशब्दों का प्रयोग करे तब क्या?’