स्पोर्ट्स

INDvBAN: प्रदूषण पर भारी पड़ा क्रिकेट प्रेम, मैच देखने के लिए आये थे 25000 दर्शक

रविवार की सुबह राजधानी दिल्ली के कई हिस्से घने कोहरे के साये में छिपे रहे। कई इलाकों में तो एयर क्वालिटी इंडेक्स 900 के पार जा चुका था। इस दूषित हवा के बीच भारत और बांग्लादेश का पहला टी-20 मैच तीन नवंबर को ही अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। हालांकि बीसीसीआई के आश्वासन के बावजूद इस बात को लेकर आशंकाएं थी कि दिल्ली की इस खतरनाक प्रदूषण के बीच यह मैच हो पाएगा या नहीं। मुकाबले के दिन तो कोटला का मैदान धुंध की चादर में समा गया था। इसके बावजूद लोगों की भारी भीड़ मैच देखने के लिए मैदान में इकट्ठी हुई।

दिल्ली की इस दमघोटू हवा को देखते हुए सरकार ने स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा कर दी थी। लेकिन लोगों के बीच मैच देखने का जुनून इतना था कि उन्होंने इस प्रदूषण की परवाह नहीं की। भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी-20 मुकाबला देखने के लिए करीब 25,000 दर्शक ग्राउंड में इकट्ठे हुए। मैच से पहले दक्षिणी दिल्ली नगर निगम और दिल्ली जिला क्रिकेट संघ ने प्रदूषण से निपटने के लिए कोटला के परिसर के बाहर पानी का छिड़काव किया। जिससे मुकाबले से एक घंटे पहले एयर क्वालिटी इंडेक्स कम होकर 280 अंक तक पहुंच गया था।

बता दें कि भारत के पूर्व खिलाड़ी बिशन सिंह बेदी और गौतम गंभीर ने प्रदूषण के बीच मैच कराए जाने पर सवाल खड़े किए थे। गंभीर ने मुकाबले को दिल्ली से बाहर कराए जाने की पेशकश भी की थी और कहा था कि मुकाबले से ज्यादा खिलाड़ियों का स्वास्थय महत्तवपूर्ण है। हालांकि बीसीसीआई ने इन सभी मुद्दों को दरकिनार कर मैच को दिल्ली में ही कराए जाने की बात कही।

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश ने भारत को सात विकेट से शिकस्त दी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। वहीं, बांग्लादेश ने 19.3 ओवर में ही ये लक्ष्य तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। बांग्लादेश की तरफ से मुशफिकुर रहीम ने 60 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेल बांग्लादेश की जीत में अहम योगदान दिया।

Related Articles

Back to top button