स्पोर्ट्स
INDvNZ: जीत की नई इबारत लिख रही टीम इंडिया की नजरें अब टी-20 सीरीज पर
विदेशी सरजमीं पर पिछले तीन महीने में जीत की नई इबारत लिख रही टीम इंडिया की नजरें अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतने पर हैं। विराट कोहली की अनुपस्थिति में रोहित शर्मा टीम का नेतृत्व करेंगे और भारत बुधवार को न्यू जीलैंड के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के साथ ही एक और सीरीज जीतने की ओर कदम बढाने के मकसद से उतरेगा।
ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक दौरे के बाद वन-डे सीरीज 4-1 से जीतने वाली भारतीय टीम की नजरें पहली बार न्यूजीलैंड में टी-20 सीरीज जीतने पर लगी हैं। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘हम भी इंसान हैं और हमारे शरीर को भी आराम चाहिए। हम जीत की लय कायम रखकर सीरीज अपने नाम करना चाहेंगे।’
पिछली वनडे सीरीज के जरिए भारत को विश्व कप का टीम संयोजन तय करने में काफी मदद मिली। अब भी कुछ जगह खाली है और टी20 सीरीज के जरिये टीम प्रबंधन तय कर लेगा कि मई से जुलाई तक इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप में भारतीय टीम में कौन-कौन होगा। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे और वह तीन टी-20 मैचों की सीरीज में अपनी उपयोगिता साबित कर चयन का दावा पुख्ता करना चाहेंगे।